scriptबुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 29 लाख की अनियमितता; पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष को जांच में दोषी ठहराया | Patrika News
श्री गंगानगर

बुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 29 लाख की अनियमितता; पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष को जांच में दोषी ठहराया

-सहायक व्यवस्थापक की नियुक्ति अवैध,कमीशन घोटाले में सख्त कार्रवाई का आदेश
-पत्रिका एक्सक्लूसिव-

श्री गंगानगरDec 25, 2024 / 01:30 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जैतसर क्षेत्र की बुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में किए गए वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पिछले चार वर्षों की जांच में करीब 29 लाख रुपए के भुगतान में अनियमितता की जांच में पुष्टि हुई है। इसके लिए समिति के पूर्व व्यवस्थापक झमर लाल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद गंडेर,और वर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा को जांच में दोषी ठहराया गया है। जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सहायक व्यवस्थापक शक्ति शर्मा की नियुक्ति अवैध मानी गई है और उसे नौकरी से हटाने के आदेश दिए गए हैं।
  • बुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा और उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने पहले ही समिति में घोटाले की आशंका के चलते बैंक मुख्यालय को जांच के लिए प्रस्ताव दिया था। बैंक मुख्यालय के अधिशासी अधिकारी भैरोसिंह पालावत के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने जांच में पाया कि पूर्व व्यवस्थापक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

इतनी राशि इनसे होगी वसूली

  • जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक चार वर्षीय अवधि में तीन आरोपियों को दोषी पाया गया। पूर्व व्यवस्थापक झमर लाल शर्मा को करीब 11 लाख,पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद गंडेर को 8 लाख 35 हजार और वर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार को करीब 2 लाख 50 हजार रुपए की गलतियों का दोषी ठहराया गया।

…बिना वेतन के करीब 10 वर्षों तक नियुक्त किया

  • जांच में यह खुलासा हुआ कि गौण मंडी के नाम पर आढ़त फर्मों को नियम विरुद्ध कमीशन देकर समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। विशेष रूप से,जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व व्यवस्थापक ने शक्ति शर्मा,जो उसके पुत्र हैं,को सहायक व्यवस्थापक पद पर बिना वेतन के करीब 10 वर्षों तक नियुक्त किया और बाद में वेतन का भुगतान किया गया।

करीब 7 लाख रुपए के बकाया भुगतान पर रोक लगाई

  • इसके अलावा,जांच में गौण मंडी के तहत करीब 7 लाख रुपए का बकाया भुगतान आढ़त फर्मों को अब भी करना बाकी है, जिसे नियम विरुद्ध मानते हुए भुगतान रोकने के आदेश दिए गए हैं। नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2022 में निर्वाचित होने के बाद,व्यवस्थापक ने घाटे की जानकारी होने पर खुद हस्ताक्षर करवाकर इस राशि के भुगतान को रोक दिया था।

दोषी कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा

  • बुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति की जांच में दोषी पाए गए कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनसे वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। किसी भी दोषी कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा।”
  • –संजय गर्ग,प्रबंध निदेशक,दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक,श्रीगंगानगर।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / बुगिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 29 लाख की अनियमितता; पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष को जांच में दोषी ठहराया

ट्रेंडिंग वीडियो