scriptराजस्थान: ग्रामीण परिवहन को मिलेगी सौगात, 17 ग्रामीण मार्गों पर होगा मिनी बसों का संचालन | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान: ग्रामीण परिवहन को मिलेगी सौगात, 17 ग्रामीण मार्गों पर होगा मिनी बसों का संचालन

राज्य सरकार ने स्थानीय परिवहन को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण अंचल में श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ आगार में पांच-पांच तथा हनुमानगढ़ आगार में सात बसों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन अब इनमें देरी की जा रही है।

श्री गंगानगरApr 29, 2025 / 03:29 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan roadways
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने स्थानीय परिवहन को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण अंचल में श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ आगार में पांच-पांच तथा हनुमानगढ़ आगार में सात बसों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन अब इनमें देरी की जा रही है। विभाग का तर्क है कि इन बसों के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगे थे। अब टेंडर की तिथि 9 मई तक बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि 12 साल पहले रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी बसों का प्रयोग किया था, लेकिन वो सेवा बंद कर दी गई थी। अब फिर से 22 सीटों वाली मिनी बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाने की योजना बनाई गई है। श्रीगंगानगर आगार ने मिनी बसों के लिए पांच रूट निर्धारित किए हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 365 मिनी बसों को ठेके पर लेने का निर्णय लिया है। श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ आगार को 5-5 बसें तथा हनुमानगढ़ आगार को 7 बसें मिलेंगी। टेंडर तिथि बढ़ा दी गई है, लेकिन बसें मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

12 साल बाद ग्रामीण रूट पर चलेगी बसें

श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ आगार की ओर से जिले के ग्रामीण इलाकों में बारह साल बाद मिनी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। साथ ही डेढ़ दर्जन अन्य वर्ग के यात्रियों को भी छूट का लाभ मिलेगा।

हनुमानगढ़ जिला ग्रामीण क्षेत्र

हनुमानगढ़-पीलीबंगा: डबलीबास मिढ़ा, डबली बास पेमा, अयालकी, हांसलिया, सुरावाला

हनुमानगढ़ जंक्शन-सूरतगढ़: श्रीनगर, फतेहगढ़, बहलोलनगर, सहजीपुरा, कालीबंगा, दौलतावाली, बड़ोपल, मानकथेड़ी।

हनुमानगढ़-संगरिया: झाबर, शेरेका, मसानी, तंदुरवाली, सुरेवाला, नाईवाला, कुलचंद्र, बशीर, सालीवाला,रतनपुरा
हनुमानगढ़-टिब्बी: अमरगढ़, किशनपुरा, चक हीरासिंह वाला, बोलांवाली, सालीवाला, बशीर, तंदूरवाली।

हनुमानगढ़-पल्लू: गुरूसर, मुण्डा, मोहनमगरिया, रणजीतपुरा. 4 डीडब्ल्यूएम, रामपुरा, किकरालिया, न्यौलखी, झेदासर, मायला, लखेरा

हनुमानगढ़-धानसिया: सीलवाला खुर्द, मसीतावाली, रामपुरा, चहुवाली, थालडक़ा, टोपरिया, किकरवाली, सोनड़ी, अरडक़ी, गोरखाना, खुईया, धानसिया। हनुमानगढ़-भादरा: चक सरदारपुरा, बडबिराना, ललाना, घेउ, जाटान, रासलाना, डूंगराना।

श्रीगंगानगर जिला ग्रामीण क्षेत्र

अनूपगढ़ से ढ़ाबा: 12 ए-बी, 4 एलएम, 9 एलएम, 11-12 एनडी, ढाबा

अनूपगढ़ से 8 एसकेएम (सखी): 17 एसटीआर, 17 एमडी, 13 एमडी, 19 जीडी, 8 एसकेएम (सखी)।

अनूपगढ़ से विजयनगर: 4 बीएलडी, 5 बीएलएम, 8 एसटीबी, सुखचैनपुरा,भात्तीवाला, बिलोचिया
अनूपगढ़ से रायसिंहनगर: 36 एनपी, 6/8 एलपीएम, मोकमवाला, 8 एसटीबी, बाजूवाला, सतजण्डा, ठण्डी व ठाकरी।

पक्की-श्रीगंगानगर: कोठा,पक्की, हिन्दमुलकोट,ओडक़ी, दुलापुरकैरी, शिवपुर फतुही, खाटलबाना, कालियां, 3 वाई, श्रीगंगानगर

62 एफ-करणपुर से गंगानगर: 61 एफ 2 एफसी (मुकन), 56 एफ, रूपनगर, करणपुर 46 एफ, अरायण, 13 जी, 27 जी.जी,श्रीगंगानगर तक।
हरदासवाली-सूरतगढ़-गंगानगर: हरदासवाली, ऐटा, कालूसर, सोमासर, रायांवाली, बिरधवाल।

मानूका: छापावाली, मन्नीवाला व खाटसजवार।

श्रीगंगानगर: हाकमाबाद, बनवाला व गंगानगर।

5 के.के.-श्रीगंगानगर: 5 केके. रतेवाला, सी.सी. हैड, पदमपुर, 20 बीबी चानणा, 8 एन. एन. 37 जी.जी. चूनावढ, गंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान: ग्रामीण परिवहन को मिलेगी सौगात, 17 ग्रामीण मार्गों पर होगा मिनी बसों का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो