राजस्थान में यहां मिल रहा साढ़े 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल, खुलेआम हो रही अवैध बिक्री
Illegal Sale Of Petrol In Rajasthan: बाइक पर आए ग्राहक ने जब इशारा किया तो दुकानदार ने झट से काउंटर से एक बोतल निकाली। ग्राहक ने सौ रुपए का नोट थमाया और बोतल को लेकर वह बाइक तक आ गया।
सुरेन्द्र ओझा Rajasthan News: श्रीगंगानगर शहर में फोटो स्टेट, परचून, साइकिल पंक्चर और कारीगर की दुकानों पर बाजार भाव से सस्ते पेट्रोल की बिक्री हो रही है। कई घरों में भी धड़ल्ले से पेट्रोल बिक रहा है। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि पंजाब और श्रीगंगानगर में पेट्रोल बिक्री की दर में करीब साढ़े आठ रुपए प्रति लीटर का अंतर है। पंजाब बॉर्डर श्रीगंगानगर से महज छह किमी दूर है। पंजाब में 97 रुपए 69 पैसे प्रति लीटर मिलता है, जबकि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर इस 106 रुपए 13 पैसे। ऐसे में दाम में आठ रुपए 44 पैसे का अंतर है। अवैध कारोबार से जुड़े लोग वहां से सस्ता पेट्रोल लाकर शहर में बेच रहे हैं। सोमवार को पत्रिका टीम के स्टिंग ऑपरेशन में यह हालात सामने आए।
पुरानी आबादी ताराचंद वाटिका के सामने लीला चौक जाने वाली रोड पर एक दुकान खाली थी, लेकिन अंदर सामान रखने के लकड़ी के खाने लगे हुए थे। इन खानों में पेट्रोल से भरी बोतलें सजी हुई थी। पत्रिका टीम ने जब पेट्रोल का दाम पूछा तो दो सौ रुपए में दो लीटर की बोतल उपलब्ध कराने की बात कही।
पुरानी आबादी के रवि चौक के पास फोटो स्टेट की दुकान, पुरानी आबादी की टावर रोड पर एक साइकिल पंक्चर की दुकान, करणपुर रोड पर रेलवे फाटक से पहले चुंगी के पास एक साइकिल की दुकान समेत कई जगह खुलेआम पेट्रोल बिक रहा था।
मिलावटी तेल!
तेल की कालाबाजारी के साथ-साथ मुनाफाखोर मिलावटी तेल भी बेच रहे हैं। पेट्रोल बनाने में सॉल्वेंट, बैंजीन और थिनर का इस्तेमाल होता है। जयपुर सहित कई जगह से सॉल्वेंट आता है। इसका कलर पेट्रोल जैसा होता है, लेकिन महक अलग होती है। 30 से 40 रुपए प्रति लीटर मिलने वाले सॉल्वेंट को पेट्रोल में बदलकर बेचा जाता है। सॉल्वेंट का फैक्ट्री में मशीन क्लीनिंग से लेकर ड्राई क्लीनिंग, नेल पॉलिश रिमूवर आदि में इस्तेमाल होता है।
सस्ते के चक्कर में बड़ा नुकसान!
दुपहिया मिस्त्री संजीव चलाना के अनुसार, मिलावटी पेट्रोल बाइक या स्कूटी का इंजन को खराब करता है। कुछ रुपए बचाने के प्रयास में इंजन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
सीज का अधिकार, दंड का नहीं
रसद विभाग ने पिछले साल भी ऐसी दुकानों पर छापेमारी की थी। पेट्रोलियम पदार्थो को सीज करने के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश करते हैं। दंड का अधिकार रसद विभाग के पास नहीं है। पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री से जुड़े लोग इसी का फायदा उठा रहे हैं।
इंदिरा कॉलोनी की बाबा रामदेव मंदिर के साथ एक घर के बाहर लोग पेट्रोल लेने के लिए आए हुए थे। पत्रिका संवाददाता को दुकानदार ने चारपाई पर लेटे लेटे ही एक सौ रुपए का इशारा किया और पास पड़ी पेट्रोल की बोतल पकड़ा दी।
इशारा करते ही ले आया बोतल
एसएसबी रोड पर सौ फीट रोड के कॉर्नर पर दुकानदार को बाइक पर आए ग्राहक ने जब इशारा किया तो दुकानदार ने झट से काउंटर से एक बोतल निकाली। ग्राहक ने सौ रुपए का नोट थमाया और बोतल को लेकर वह बाइक तक आ गया।
Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में यहां मिल रहा साढ़े 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल, खुलेआम हो रही अवैध बिक्री