scriptपहेली बनी पाक महिला की भारत में घुसपैठ की घटना | Patrika News
श्री गंगानगर

पहेली बनी पाक महिला की भारत में घुसपैठ की घटना

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक गांव की महिला का एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच कर भारत में घुसपैठ करना सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियों के लिए पहेली बनी हुई है।

श्री गंगानगरMar 18, 2025 / 01:17 am

yogesh tiiwari

The incident of Pakistani woman infiltrating into India remains a mystery

गढ़. पाकिस्तान में वह स्थान जहां से चलकर वह भारत पहुंची।

अनूपगढ़/ श्रीगंगानगर. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक गांव की महिला का एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच कर भारत में घुसपैठ करना सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियों के लिए पहेली बनी हुई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से यात्री गाड़ी को हाईजैक कर पाक सेना के कई सैनिकों की हत्या करने और उसके बाद पाक सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला कर एक बस को उड़ाए जाने के बाद पाक सेना अलर्ट मोड पर है। ऐसे में बलूचिस्तान के केच जिले के एक गांव की महिला का यहां तक पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। अनूपगढ़ से केच जिले की दूरी 1058 किलोमीटर है। बलूचिस्तान को लेकर जब पाक सेना को अलर्ट मोड पर बताया जा रहा है,तब पाक रेंजर्स की नजरों से बच कर यह महिला भारतीय क्षेत्र तक कैसे पहुंच गई। श्रीगंगानगर सेक्टर में पिछले दो-तीन दशकों में घुसपैठ की जितनी भी घटनाएं हुई है,उनमें पकड़े गए पाक नागरिक या तो बहावलपुर जिले के थे या फिर बहावलनगर के। पाकिस्तान के ये दोनों जिले श्रीगंगानगर जिले के ठीक सामने है। बलूचिस्तान से आई महिला के सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियों के लिए पहेली बनने की एक वजह यह भी है।

तारबंदी से 100 मीटर दूर पकड़ा

अनूपगढ़ के पास अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ करते पकड़ी गई महिला ने अपना नाम हुमायरा (33) बताया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के दगरी खान गांव की निवासी है। महिला को जिस स्थान पर बीएसएफ ने पकड़ा वह तारबंदी से लगभग 100 मीटर दूर था, जबकि पाकिस्तानी सीमा चौकी कुतुब यहां से 800 मीटर दूर है। पाकिस्तान का गांव 237/9 आर इस स्थान से 2500 मीटर दूर स्थित है। महिला ने पूछताछ में बताया कि नाम वसीम है और उसके पिता अश्कर व मां बीबी गुल का देहांत हो चुका है। महिला के अनुसार हाल ही बलूचिस्तान में एक ट्रेन हाईजैक की गई थी, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। हुमायरा ने कहा कि बलूचिस्तान में ङ्क्षहसा बढ़ रही है और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बीएसएफ ने अभी पुलिस को नहीं सौंपा

पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक ने कहा कि यह घटना विजेता पोस्ट की है, लेकिन बीएसएफ ने अभी तक महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला का भारत आने का असली उद्देश्य क्या है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि महिला की बातों में कितनी सच्चाई है।

जेआईसी में पूछताछ के बाद पुशबैक करवाएंगे

अनूपगढ़ क्षेत्र में बॉर्डर क्रॉस आई पाक महिला को संयुक्त पूछताछ केन्द्र में विभिन्न जांच एजेसियों से पूछताछ कराई जाएगी। अब तक इस महिला ने अपने पति से अनबन होने की बात बताई है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे पुशबैक करवाएंगे।
  • गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / पहेली बनी पाक महिला की भारत में घुसपैठ की घटना

ट्रेंडिंग वीडियो