तारबंदी से 100 मीटर दूर पकड़ा
अनूपगढ़ के पास अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ करते पकड़ी गई महिला ने अपना नाम हुमायरा (33) बताया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के दगरी खान गांव की निवासी है। महिला को जिस स्थान पर बीएसएफ ने पकड़ा वह तारबंदी से लगभग 100 मीटर दूर था, जबकि पाकिस्तानी सीमा चौकी कुतुब यहां से 800 मीटर दूर है। पाकिस्तान का गांव 237/9 आर इस स्थान से 2500 मीटर दूर स्थित है। महिला ने पूछताछ में बताया कि नाम वसीम है और उसके पिता अश्कर व मां बीबी गुल का देहांत हो चुका है। महिला के अनुसार हाल ही बलूचिस्तान में एक ट्रेन हाईजैक की गई थी, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। हुमायरा ने कहा कि बलूचिस्तान में ङ्क्षहसा बढ़ रही है और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।बीएसएफ ने अभी पुलिस को नहीं सौंपा
पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक ने कहा कि यह घटना विजेता पोस्ट की है, लेकिन बीएसएफ ने अभी तक महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला का भारत आने का असली उद्देश्य क्या है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि महिला की बातों में कितनी सच्चाई है।जेआईसी में पूछताछ के बाद पुशबैक करवाएंगे
अनूपगढ़ क्षेत्र में बॉर्डर क्रॉस आई पाक महिला को संयुक्त पूछताछ केन्द्र में विभिन्न जांच एजेसियों से पूछताछ कराई जाएगी। अब तक इस महिला ने अपने पति से अनबन होने की बात बताई है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे पुशबैक करवाएंगे।- गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर