scriptदर्दनाक हादसा: टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से भिड़ी, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत | three died in roadways bus and e rickshaw accident in Anupgarh | Patrika News
श्री गंगानगर

दर्दनाक हादसा: टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से भिड़ी, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

नेशनल हाईवे नंबर 911 पर घड़साना मार्ग के गांव 23 ए मोड़ के पास सोमवार को रोडवेज बस का टायर फटने से वह ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे ई-रिक्शा में सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

श्री गंगानगरMar 17, 2025 / 06:13 pm

Kamlesh Sharma

accident in Anoopgarh
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)। नेशनल हाईवे नंबर 911 पर घड़साना मार्ग के गांव 23 ए मोड़ के पास सोमवार को रोडवेज बस का टायर फटने से वह ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे ई-रिक्शा में सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। बस की सवारियों व राहगीरों की मदद से ई रिक्शा में फंसे हुए घायलों को निकाला गया। मौके पर पहुंची ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
यह भी वीडियो देखें

जहां डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक छिन्द्र सिंह (45) और उनके बेटे जसप्रीत सिंह (18), निवासी गांव 4 के (एबी), अनूपगढ़ को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इनमें से दस वर्षीय मनवीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह,ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद दल बल सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी ने बताया कि ई रिक्शा और बीकानेर डिपो की रोडवेज की बस से आमने सामने टक्कर होने से यह हादसा हुआ है। बस घड़साना से अनूपगढ़ की तरफ आ रही थी। बस का ड्राइवर की तरफ का टायर फटने से अनियंत्रित होने के कारण यह हादसे हुआ।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टायर बदलते समय SUV में घुसी तेज रफ्तार कार, ASI और पत्नी की दर्दनाक मौत

हादसे में घायल अंग्रेज सिंह (35) निवासी 4 के (ए) और जसपाल कौर (40) पत्नी विशंभर सिंह निवासी 4 के बी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, कृष्ण (16) पुत्री सोहनलाल निवासी 17 ए बी का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह दसवीं का पेपर देकर अनूपगढ़ से अपने घर लौट रही थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / दर्दनाक हादसा: टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से भिड़ी, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो