scriptRoad Accident: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की आपस में भिड़ंत, 1 दर्जन घायल, मच गई चीख-पुकार | Two buses collide in Sri Ganganagar, 1 dozen passengers injured | Patrika News
श्री गंगानगर

Road Accident: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की आपस में भिड़ंत, 1 दर्जन घायल, मच गई चीख-पुकार

Sriganganagar Road Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों और ट्रक हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

श्री गंगानगरJan 31, 2025 / 01:09 pm

Rakesh Mishra

Sriganganagar Accident

पत्रिका फोटो

Sriganganagar Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्टेट हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को राहगीरों और 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सा ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

कोहरे के चलते हादसा

जानकारी के अनुसार गांव 23 जीबी के समीप ढाबे के पास से एक चालक ट्रक को पीछे ले रहा था। ऐसे में वहां से गुजर रही रोडवेज बस के चालक ने कोहरे के चलते अपनी गाड़ी रोक दी। इस दौरान पीछे से आ रही बस रोडवेज से टकरा गई। ऐसे में बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
यह वीडियो भी देखें

हादसे के बाद अफरा-तफरी मची

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों और ट्रक के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटाकर जाम खुलवाया गया।

Hindi News / Sri Ganganagar / Road Accident: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की आपस में भिड़ंत, 1 दर्जन घायल, मच गई चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो