scriptप्रदेश में गेहूं ने भरी किसानों की झोली | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रदेश में गेहूं ने भरी किसानों की झोली

समर्थन मूल्य पर बेचे गेहूं से आए 32.81 अरब रुपए
कृष्ण चौहान

श्री गंगानगरMay 14, 2025 / 12:29 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.कृषि बाहुल श्रीगंगानगर खंड में इस बार गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है। सीजन में खंड में 9.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल की एमएसपी पर खरीद की गई है, जिससे किसानों की झोली भर गई है। भारतीय खाद्य निगम और अन्य खरीद एजेंसियों की ओर से अभी तक 44,669 किसानों को ऑनलाइन माध्यम से 19.32 अरब रुपए का भुगतान किया गया है। राज्य में 103,175 किसानों से 15.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं एमएसपी पर खरीद की गई और 32.81 अरब रुपए का भुगतान किया गया है।150 रुपए बोनस व 2425 रुपए एमएसपी सहित 2575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 82.90 प्रतिशत किसानों को एमएसपी पर खरीद की गई गेहूं का का भुगतान किया गया है। शेष किसानों को ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।

राज्य में कोटा दूसरे नंबर पर

  • राज्य में गेहूं खरीद की प्रक्रिया चल रही है। राज्य में श्रीगंगानगर खंड ने 9.25 लाख मीट्रिक टन की गेहूं की खरीद की। कोटा में 4 लाख से अधिक मीट्रिक टन गेहूं खरीद किया है और कुल 29,745 किसानों को 8.35 अरब रुपए का भुगतान किया है। उदयपुर में भी अच्छी खरीद हुई, जहां 3.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया और 5,124 किसानों को 977.89 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

फैक्ट फाइल

  • श्रीगंगानगर खंड का गणित
  • खंड में गेहूं की खरीद: 9.25 लाख मीट्रिक टन
  • खंड के किसानों की संख्या : 44669
  • खंडके किसानों को भुगतान किया: 19.32अरब
राज्य का गणित
  • राज्य में गेहूं की खरीद: 15.36 लाख मीट्रिक टन
  • राज्य के किसानों की संख्या : 103175
  • राज्य के किसानों को भुगतान किया: 32.80 अरब

समय पर भुगतान

  • श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में 15.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर 32.80 अरब रुपए का भुगतान कर दिया गया है। इस बार इलाके में गेहूं की बंपर फसल का उत्पादन हुआ है और किसानों को समय पर भुगतान भी कर दिया है।
  • चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंध, भारतीय खाद्य निगम, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / प्रदेश में गेहूं ने भरी किसानों की झोली

ट्रेंडिंग वीडियो