scriptRBSE STSE Exam: राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को, चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा | Rajasthan Secondary Education Board will conduct state level talent search exam on 29th June | Patrika News
श्री गंगानगर

RBSE STSE Exam: राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को, चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

RBSE STSE Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो आगामी 29 जून को होगी।

श्री गंगानगरMay 13, 2025 / 03:25 pm

Anil Prajapat

exam
श्रीगंगानगर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो आगामी 29 जून को होगी। परीक्षा में कक्षा 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 मई तक जारी रहेगी। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 18 मई तक स्वीकार किए जाएंगे।
परीक्षा प्रथम सत्र बौद्धिक योग्यता परीक्षा प्रात: 9 बजे से 9.45 तक, द्वितीय सत्र भाषा योग्यता परीक्षा प्रात: 10.15 बजे से 11 बजे तक एवं तृतीय सत्र शैक्षिक योग्यता परीक्षा प्रात: 11.30 से दोपहर 1 बजे तक होगी। कुल 180 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। परीक्षा सभी जिलों मुख्यालयों पर होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: 300 रुपए (विलंब शुल्क सहित 350 रुपए) एवं आरक्षित वर्ग के लिए 175 रुपए (विलंब शुल्क सहित 225 रुपए) तय की गई हैं। कक्षा 10 स्तर की परीक्षा के लिए कक्षा 9 में 50 प्रतिशत तथा कक्षा 12 स्तर की परीक्षा के लिए कक्षा 11 में 50 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

चयन पर यह होगा लाभ

दोनों स्तर की परीक्षा में पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 11वीं तथा 12में 1250 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर नियमित अध्ययन करने पर 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिनका चयन छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 10 स्तर पर हो गया है। उन्हें पुन: परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन 21 भर्ती परीक्षाओं की बदली तारीख

इनकी सूची प्रथम से तैयार की जाएगी

परीक्षा में कक्षा 10 व 12 स्तर की एसटीएसई परीक्षा में राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित परीक्षार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक मुश्त 4000 रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एक मुश्त 2000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पर स्कॉलर सर्टिफिकेट एवं 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत अंक पर विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र मिलेगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / RBSE STSE Exam: राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को, चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो