दूसरी कार्रवाई में इन्हें दबोचा
दूसरी कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को पकड़ कर 14.978 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया गया है । पुलिस ने बताया कि बीकानेर से ट्रेन के जरिए आए तस्कर पोस्त बेचने के लिए रेलवे स्टेशन पर उतर कर कस्बे में नशा बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान सीआई ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से कच्चे रास्ते से उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़ में आए संदीप ङ्क्षसह उर्फ बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ( 26) निवासी बलेल केरहला फाजिल्का पंजाब से 2.951 किग्रा डोडा पोस्त व 1030 रुपए की नकदी के साथ एक मोबाइल, बगीचा सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह (23) निवासी अबोहर पंजाब से 5.983 ग्राम डोडा पोस्त, 400 की नकदी व मोबाइल तीसरे साजन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह (18) निवासी बल्लेशाह फाजिल्का पंजाब को 6.044 किग्रा डोडा पोस्त, 900 रुपयों की नकदी व एक मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों आरोपी युवकों ने बीकानेर के रेलवे स्टेशन से मनीष नमक युवक से डोडा पोस्त खरीदना बताया है । पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच घमूडवाली एसएचओ पृथ्वी राज के सुपुर्द की है।