script25 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद, पांच नशा तस्कर गिरफ्तार | Patrika News
श्री गंगानगर

25 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद, पांच नशा तस्कर गिरफ्तार

-केसरीसिंहपुर कस्बे के दो तस्करों की सरेआम बाजार में परेड करवाई
-दो आरोपियों से 10 किलो 100 ग्राम व तीन से 14 किलो 978 ग्राम डोडा पोस्त बरामद
-दोनों आरोपी नशा मुक्ति आंदोलन के अगुवा

श्री गंगानगरFeb 01, 2025 / 09:00 pm

Ajay bhahdur

25 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद, पांच नशा तस्कर गिरफ्तार

केसरीसिंहपुर. पुलिस थाना में गिरफ्तार पंजाब के तीन नशा तस्कर और (नीचे) दो आरोपियों की बाजार में परेड करवाती पुलिस।

केसरीसिंहपुर. पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से कुल 25 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद किया व 5 तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए है।
पहली कार्रवाई में 10 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के नशा विरोधी अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी बलवंत राम के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने साधावाली काट मुख्य सडक़ पर दो संदिग्धों को देखा, जो पुलिस जीप को देखकर पेड़ों की आड़ में छिपने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा। आरोपियों की पहचान रविंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र काला सिंह और संदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी वार्ड 8, केसरीसिंहपुर के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास प्लास्टिक का कट्टा और दूसरे के पास बैग मिला। इसमें क्रमश: 7 किलो 134 ग्राम और 2 किलो 966 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जब पुलिस ने तस्करी के लाइसेंस के बारे में पूछा, तो आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूछताछ में रविंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि वह काफी समय से इस काम में लिप्त है और यह माल फलौदी के बेंगटी कला निवासी अकरम उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल्ला से खरीदा था।
हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी कस्बे में नशा मुक्ति आंदोलन के अगुवा रहे है। वार्ड में ठीकरी पहरा सहित पुलिस के खिलाफ किए प्रदर्शन आदि में शामिल रहे है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को केसरीसिंहपुर के बाजार में सरेआम घुमाकर परेड़ करवाई गई ताकि नशा तस्करों को कड़ा संदेश मिले। मामले की जांच अब श्रीकरणपुर थानाधिकारी रामप्रताप को सौंपी
गई है।

दूसरी कार्रवाई में इन्हें दबोचा

दूसरी कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को पकड़ कर 14.978 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया गया है । पुलिस ने बताया कि बीकानेर से ट्रेन के जरिए आए तस्कर पोस्त बेचने के लिए रेलवे स्टेशन पर उतर कर कस्बे में नशा बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान सीआई ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से कच्चे रास्ते से उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़ में आए संदीप ङ्क्षसह उर्फ बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ( 26) निवासी बलेल केरहला फाजिल्का पंजाब से 2.951 किग्रा डोडा पोस्त व 1030 रुपए की नकदी के साथ एक मोबाइल, बगीचा सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह (23) निवासी अबोहर पंजाब से 5.983 ग्राम डोडा पोस्त, 400 की नकदी व मोबाइल तीसरे साजन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह (18) निवासी बल्लेशाह फाजिल्का पंजाब को 6.044 किग्रा डोडा पोस्त, 900 रुपयों की नकदी व एक मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों आरोपी युवकों ने बीकानेर के रेलवे स्टेशन से मनीष नमक युवक से डोडा पोस्त खरीदना बताया है । पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच घमूडवाली एसएचओ पृथ्वी राज के सुपुर्द की है।

Hindi News / Sri Ganganagar / 25 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद, पांच नशा तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो