Anti Naxal Operation: पुलिस पार्टी के रास्ते में आईईडी
थाना जगरगुण्डा के प्रभारी निरीक्षक तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी ब्रेवो और 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ग्राम गोंदपल्ली एवं उरसांगल के बीच जंगल में गस्त और सर्चिंग के दौरान पहुंची। उसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए
आईईडी विस्फोट को नियंत्रण में लेकर इलाके की घेराबंदी की।
इस कार्रवाई में 06 नक्सली विस्फोटक सामग्री सहित पकड़े गए।गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में तामु नंदा , पूनेम भीमा, पूनेम आयतु, तामु सन्नू, मिडियम छोटू, पूनेम लालू (25 वर्ष) शामिल हैं। यह सभी गोंदपल्ली आरपीसी मिलिशिया के सदस्य हैं। पूछताछ में पता चला कि मंडीमरका आरपीसी अध्यक्ष कुंजाम भीमा और मिलिशिया कमाण्डर तेलाम माड़ा के निर्देश पर उन्होंने पुलिस पार्टी के रास्ते में आईईडी लगाई थी।
यह भी पढ़ें:
कब्जे से बरामद विस्फोटक सामग्री
Anti Naxal Operation: 1 नग टिफिन आईईडी (लगभग 1 किलो), 100 मीटर बिजली वायर, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, 2 लोहे के रॉड, लगभग 250 ग्राम आईईडी लकड़ी की चिमटी में लाल वायर के साथ। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम कायर दुलेड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोड़ी लिंगा बताया, जो नक्सल संगठन के किस्टाराम एरिया कमेटी का प्लाटून नंबर 08 का डिप्टी कमाण्डर (2 लाख का इनामी) है। उसके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 1 नग बैटरी, 4 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 नग जिलेटिन रॉड, 1.5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 1 लोहे का सब्बल बरामद किया गया।