scriptCG Naxalites Surrender: एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 लाख रुपए का था इनाम | CG Naxalites Surrender: 5 Naxalites including a woman surrendered in Sukma | Patrika News
सुकमा

CG Naxalites Surrender: एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 लाख रुपए का था इनाम

CG Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल संगठन में सक्रिय एक महिला सहित पांच नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर किया।

सुकमाMar 08, 2025 / 01:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxalites Surrender: एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 लाख रुपए का था इनाम
CG Naxalites Surrender: सुकमा जिले में नक्सल संगठन में सक्रिय 01 महिला सहित 05 नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के आत्मसमर्पण किया गया। जिसमें चार लाख के ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित 5 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।
माड़वी नंदा पिता भीमा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष ईनामी 02 लाख) निवासी करंगढ सरपंचपारा करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, मड़कम माड़ा पिता स्व.नंदा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 02 लाख) 38 वर्ष निवासी करकनगुड़ा थाना चिंतालनार जिला सुकमा, महिला कवासी पाले पति स्व. पोज्जा (ग्राम करकनगुड़ा केएमएस अध्यक्ष) 44 वर्ष निवासी करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा।
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

CG Naxalites Surrender: मड़कम दशरू पिता हिड़मा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष) 34 वर्ष निवासी भीमापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा, मड़कम नंदा पिता स्व. हड़मा (ग्राम करकनगुड़ा मिलिषिया सदस्य) 25 वर्ष निवासी करकनगुड़ सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से 07 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में सुखविन्द्र सिंह सहायक कमाण्डेन्ट 223 वाहिनी सीआरपीएफ, सहिल छिकारा, सहायक कमाण्डेन्ट 203 कोबरा वाहिनी एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने 223 वाहिनी सीआरपीएफ सूचना शाखा के विशेष भूमिका थी। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जायेगें।

Hindi News / Sukma / CG Naxalites Surrender: एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 लाख रुपए का था इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो