CG News: भ्रम फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा वीडियो
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस वीडियो का वर्तमान परिस्थितियों से कोई संबंध नहीं है और यह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना सच्चाई जाने इस तरह के वीडियो को
सोशल मीडिया पर साझा न करें।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा है कि यह वीडियो तीन वर्ष पुराना है और वर्तमान स्थिति से इसका कोई सरोकार नही है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर इसे भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।
कलेक्टर ने नागरिकों से की ये अपील
CG News: शासन-प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एवं प्रशासन जनता की भलाई और जिले के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर ध्रुव ने सभी नागरिकों से सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक और असत्यापित जानकारी को प्रसारित करने से बचने और समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया है।