CG News: अभियान चलाते हुए की घेराबंदी
जिले में चल रहे
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 17 मई को जगरगुण्डा थाना से एसडीओपी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी, कैम्प बेदरे के अधिकारी एसी हर्षदीप रंधावा व 165 वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त पार्टी ग्राम गोंदपल्ली और आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाते हुए घेराबंदी की। इस दौरान ग्राम गोंदपल्ली सोढ़ीपारा निवासी 45 वर्षीय मिड़ियम बुधरी (डीकेएमएस अध्यक्षा, 2 लाख रुपये का इनाम) को गिरफ्तार किया गया।
CG News: गिरफ्तार महिला नक्सली 13 सितंबर 2024 को ग्राम गोंदपल्ली में पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण को ग्रामीणों की बैठक बुलाकर लकड़ी के डंडों से पिटाई कर, फिर रस्सी से गला घोटकर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल थी। इस मामले में जगरगुण्डा थाना में पहले से ही अपराध दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद महिला नक्सली को न्यायालय
दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यायिक रिमांड मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया है।