scriptCG News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, भारी मात्रा में देसी हथियार समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद | CG News: Naxalite dump weapons and explosives recovered in Sukma | Patrika News
सुकमा

CG News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, भारी मात्रा में देसी हथियार समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों के हथियार और साहित्य बरामद किया है।

सुकमाFeb 23, 2025 / 03:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, भारी मात्रा में देसी हथियार समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद
CG News: सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री का पता लगाया और उसे बरामद किया। यह कार्रवाई नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत की गई। 21 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, और चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में गश्त पर थी।

CG News: नक्सली सामग्रियां बरामद

सुबह लगभग 07:00 बजे जब टीम गुंडराजगुडेम से 1.4 किमी दक्षिण-पूर्व और चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल क्षेत्र में पहुंची, तो उन्होंने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की। सर्चिंग अभियान के बाद सभी जवान सुरक्षित वापस कैम्प लौटे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

बरामद सामग्री

देशी हथियार 2 नग, दूरबीन – 1 नग, खाली मैगजीन पाउच, खाली पिट्टू, मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप – 50 नग, इंजेक्शन -05 नग, इंजेक्शन सिरिंज -12 नग, नक्सली झंडा-(01 नग), सुरक्षा फ्यूज (बाइसाइट स्ट्राइप-02 मीटर), विस्फोटक पाउडर-50 ग्राम, पेप किट (मेडिकल एप्रन)-01 नग, नक्सली साहित्य, नक्सल डेयरी -15 नग, काली टी-शर्ट-01 नग, सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया।

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जवानों की कार्रवाई को देखते हुए नक्सली अपना ठिकाना भी बदल रहे हैं। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कार्रवाई कर रहे हैं।

Hindi News / Sukma / CG News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, भारी मात्रा में देसी हथियार समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो