scriptChhattisgarh News: रहस्यमयी बीमारी का खौफ! 2 माह में बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, कई मरीजों की हालत गंभीर | Chhattisgarh News: 8 people including 2 children died due to unknown disease | Patrika News
सुकमा

Chhattisgarh News: रहस्यमयी बीमारी का खौफ! 2 माह में बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, कई मरीजों की हालत गंभीर

Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में स्थित छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोड़ता गांव में पिछले दस दिनों में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकांश ग्रामीण हाथ-पैर में दर्द, बुखार और चेचक से पीड़ित थे।

सुकमाMar 06, 2025 / 10:17 am

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ के इस गांव में दहशत का माहौल, रहस्यमयी बीमारी से दो बच्चें समेत 8 लोगों की मौत, पसरा खौफ
Chhattisgarh News: सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुन्ना के आश्रित ग्राम धनीकोड़ता में दो माह के भीतर दो बच्चों समेत आठ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस गांव में मेडिकल कैंप लगाया है। शिविर के बाद भी गंभीर रूप से बीमार मरीजों को परिजन निजी वाहन किराए पर लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मौत का कारण हाथ-पैर में सूजन एवं सांस लेने में दिक्कत होना बताया गया है।

संबंधित खबरें

धनीकोड़ता गांव में तीन दिनों से मेडिकल कैंप जारी है। बुधवार को एसडीएम विजय प्रताप खेस ने शिविर का निरीक्षण कर मेडिकल टीम और ग्रामीणों से जानकारी ली। अब तक 350 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 9 मलेरिया, 37 बुखार और शरीर दर्द, 5 चेचक और 1 उल्टी के मरीज सामने आए हैं।
मरीज गंगाराम ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से सीने में दर्द, पेट दर्द और पेशाब में जलन की समस्या से परेशान है। 27 फरवरी को जिला अस्पताल में इलाज के बावजूद राहत नहीं मिलने पर उन्होंने दोबारा स्वास्थ्य शिविर में जांच करवाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। गांव में हो रही मौतों के पीछे का सही कारण जानने के लिए सुनियोजित जांच और प्रभावी इलाज की आवश्यकता है।
Chhattisgarh News: 'रहस्यमयी बीमारी' से दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, अज्ञात रोग से मचा कोहराम, कई मरीजों की हालत गंभीर

मौत के आंकड़े

मुचाकी बुधारा (32 वर्ष) की 23 जनवरी को, मुचाकी सुक्का (30 वर्ष) 15 फरवरी, मुचाकी गंगा (25 वर्ष) 15 फरवरी, माड़वी हड़मा (65 वर्ष) 25 फरवरी, सोड़ी सोनी (38 वर्ष) 28 फरवरी, मुचाकी वेल्ला (55 वर्ष) 2 मार्च, मुचाकी मासे अनुष्का (09 माह 16 फरवरी, मुचाकी अनिल (04 माह) 1 मार्च को मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

सर्पदंश से ज्यादा मौत बिलासपुर में कैसे? विधायक ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अब करोड़ों के घोटाले की होगी जांच…

एक परिवार में दो सगे भाइयों की मौत

धनीकोड़ता गांव में एक ही परिवार के मुचाकी सुक्का (30 वर्ष) और उसके छोटे भाई मुचाकी गंगा (25 वर्ष) की मौत 15 फरवरी को हो गई। दोनों भाई चेचक से पीड़ित थे और गांव में झाड़-फूंक करवा रहे थे। समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया।
लगातार मौत के मामलों को देखते हुए गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है। अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मेडिकल टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है।

विजय प्रताप खेस, छिंदगढ़ के एसडीएम

अब तक 350 से अधिक ग्रामीणों की जांच की जा चुकी है। 9 मरीज मलेरिया से पीड़ित हैं, जबकि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। – डॉ. राजेश सोनी, आरएमएस

Hindi News / Sukma / Chhattisgarh News: रहस्यमयी बीमारी का खौफ! 2 माह में बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, कई मरीजों की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो