Pahalgam Terror Attack: अब यहां भी पसरा सन्नाटा
लोकेश ने बताया कि जिस जगह पर वे रुके हुए थे वहां लोग घटनास्थल से भागकर आ रहे थे। कोई खून से लथपथ था तो कोई कीचड़ से सना हुआ था। हर किसी की आंखों में सिर्फ डर दिख रहा था। लोग बदहवास थे। हम भी अपना टूर बीच में छोड़कर वापस लौट रहे हैं। लोग इतनी बड़ी संख्या में
जम्मू से वापस हो रहे हैं कि सड़कों पर जाम लग चुका है।
गाड़ियां बड़ी मुश्किल से निकल रही हैं। लोकेश बताते हैं कि घटना से पहले पहलगाम में पैर रखने की जगह नहीं थी पर अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दुख इस बात का भी है कि आतंकियों की कायराना करतूत की वजह से जन्नत जैसी जगह वीरान हो चुकी है। वहां अब जल्दी शायद ही कोई जाए। चंद मिनट में लोगों की सोच जम्मू को लेकर बदल गई। लोकेश कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा मंजर भी जीवन में देखना पड़ेगा। अब बस यही सोच रहे हैं कि किसी तरह सुरिक्षत घर पहुंचें।
स्थानीय लोग बिलख रहे हैं, बर्बाद हो गए
पहलगाम में हुई घटना ने जम्मू-कश्मीर को लेकर लोगों की सोच बदल दी है। लोकेश बताते हैं कि उनके आसपास खड़े स्थानीय लोग बिलख रहे थे। कोई कह रहा था लोन लेकर सीजन के लिए तैयारी की थी तो कोई कह रहा था अभी तो नई गाड़ी ली थी अब किस्त कैसे जमा होगी। स्थानीय लोगों का रोजगार इस घटना के बाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
सभी पर्यटक होटलों में कैद: लोकेश
Pahalgam Terror Attack: अब हालात सामान्य होने में काफी वक्त लग जाएगा। लोकेश बताते हैं कि वे मंगलवार देर रात तक श्रीनगर पहुंच गए थे लेकिन श्रीनगर से आगे के लिए गाड़ी नहीं मिल रही है। सभी
पर्यटक होटलों में कैद हैं। बाहर सिर्फ सेना के जवान और मीडिया के लोग दिखाई दे रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के लोग वहां फंसे हुए हैं। लोकेश कहते हैं कि सरकार को लोगों को बाहर निकालने के लिए इंतजाम करना चाहिए।