Naxal Encounter: PM मोदी व शाह के दौरे से पहले दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल… कमांडर जगदीश भी मारा गया
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में हुई दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 18 माओवादियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं हैं।
Naxal Encounter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले फोर्स लगातार बड़े ऑपरेशन लांच कर नक्सलियों पर प्रहार कर रही है। शनिवार सुबह सुकमा के केरलापाल इलाके के उपमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। वहीं बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत आने वाले टेकामेटा और नरसापुर के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।
बता दें कि 3 अप्रैल को अमित शाह दंतेवाड़ा आने वाले हैं। सीआरपीएफ और डीआरजी के 500 जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए रात में हीजंगल में घेराबंदी कर दी थी।सुबह करीब दो घंटे की फायरिंग में ही 17 नक्सली ढेर कर दिए गए। वहीं शनिवार को ही बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस तरह एक दिन में कुल 18 नक्सली ढेर हुए हैं। शनिवार को हुई मुठभेड़ में दरभा कमेटी मेंबर और नक्सल कमांडर जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है। बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था। वह झीरम कांड में शामिल था।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से एके 47, एसएलआर, इंसान रायफल , 303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन व सीआरपीएफ के एक जवान समेत 4 जवान घायल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इससे पहले बीजापुर में 20 मार्च को 26 नक्सली मारे गए थे। इसी दिन फोर्स ने कांकेर में 4 नक्सली ढेर किए थे। इसके बाद 27 मार्च को तीन नक्सली बीजापुर में मारे गए थे और अब सुकमा में 17 और बीजापुर में 1 नक्सली ढेर किए गए हैं।
Naxal Encounter: सटीक इनपुट पर रात में घेराबंदी की
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार को थाना केरलापाल के अंतर्गत गोगुंडा, नेन्डुम, उपमपल्ली और आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। शुक्रवार को ऑपरेशन की शुरुआत हुई। जवान जंगल में सर्चिंग अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी सटीक सूचना मिली कि उपमपल्ली में नक्सलियों का जमावड़ा है। तब जवानों ने 20 मार्च को बीजापुर में हुए एनकाउंटर के पैटर्न को फॉलो करते हुए रात में उस जगह की घेराबंदी की जहां नक्सली ठहरे हुए थे।
2025 में अब तक 117 नक्सली मारे गए
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी.डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, सुकमा एसपी किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह ने पत्रवार्ता के दौरान बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सटीक इनपुट मिलने पर ही ऑपरेशन लांच हो रहे और फोर्स को सफलता मिल रही है।साल 2025 के बीते 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए 17 नक्सलियों में से अब तक 7 नक्सलियों की ही पहचान हो पाई है। इनमें 25 लाख का इनामी दरभा डिवीजन सचिव और स्पेशल जोनल कमेटी सचिव कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़ शामिल है। इसके अलावा एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएमएस अध्यक्ष सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन सीएनएम अध्यक्ष माड़वी देवे गडग़डीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूंगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार शामिल है। अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
सर्चिंग पर निकली टीम का नक्सलियों से हो गया सामना, एक ढेर
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत आने वाले टेकामेटा और नरसापुर के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मौके से हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। डीआरजी बीजापुर और कोबरा 210 की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी तभी नक्सलियों से सामना हो गया और मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ के बाद से आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।
नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ ने कदम बढ़ा दिए हैं। सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं। -विष्णु देव साय,मुख्यमंत्री
Hindi News / Sukma / Naxal Encounter: PM मोदी व शाह के दौरे से पहले दो मुठभेड़ों में 18 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल… कमांडर जगदीश भी मारा गया