scriptगोपनीय सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कैंप में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | Secret soldier committed suicide by shooting himself | Patrika News
सुकमा

गोपनीय सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कैंप में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Soldier Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां गोपनीय सैनिक के तौर पर पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सुकमाMay 14, 2025 / 01:48 pm

Khyati Parihar

गोपनीय सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कैंप में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Soldier Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां गोपनीय सैनिक के तौर पर पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात से कैंप में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सैनिक सोढ़ी सोमडा को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार को प्रातः करीबन 09:30 बजे हुई। सुकमा डीएसपी मनीष रात्रे ने बताया कि सुकमा जिले में गोपनीय सैनिक के रूप में कार्य कर रहा सोढ़ी सोमाडा ने अपने ही रायफल से स्वयं को गोली मार ली। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है। वहीं अब तक खुदखुशी के कारणों का पता नही लगा है।
बताया गया है कि जवान सुकमा जिले में संवेदनशील जिम्मेदारी निभा रहा था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें

CG crime: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कमरे में मिली लाश, मंजर देख सहम गए लोग

कौन होते हैं गोपनीय सैनिक?

गोपनीय सैनिक का मतलब है सेना में गुप्त अभियानों या कार्यों पर काम करने वाले सैनिक। ये सैनिक सामान्यतः वर्गीकृत जानकारी के साथ काम करते हैं और उनके काम की भूमिकाओं पर चर्चा करने की अनुमति नहीं होती है। कई बार ये भी पता नहीं लगने देते कि वे सैनिक है या सिविलियन हैं।

Hindi News / Sukma / गोपनीय सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कैंप में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो