scriptSky Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे ग्रामीण | Sky Lightning Death: 2 killed, 5 injured due to lightning | Patrika News
सुकमा

Sky Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे ग्रामीण

Sky Lightning Death: ग्रामीणों ने बताया कि मौसम बिगड़ते देख लोग जंगल से लौटने लगे थे। कुछ लोग बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।

सुकमाMay 13, 2025 / 11:10 am

Laxmi Vishwakarma

Sky Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे ग्रामीण
Sky Lightning Death: सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसट्टी के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत दोनों किशोर 14 वर्ष के थे और आपस में चचेरे भाई थे। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sky Lightning Death: गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली

गौरतलब है कि घटना सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। गांव में आम त्योहार मनाने के बाद सिरसट्टी पंचायत के पांडरुपारा, रेंगनपारा, लेखनपारा व पटेलपारा से करीब 100 ग्रामीण पारंपरिक रूप से शिकार के लिए जंगल गए हुए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया, तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें

CG sky lightning: बारिश से बचने एक ही छाते के नीचे बैठे मां-बेटे की मौत, आसमान से आ गिरी आफत

ग्रामीणों ने बताया कि मौसम बिगड़ते देख लोग जंगल से लौटने लगे थे। कुछ लोग बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में पदामी भीमा (14) और पदामी मोनू (14) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच ग्रामीण घायल हो गए जिसमें नीलेश पोडियामी (33 वर्ष), पदामी सुक्का (28 वर्ष), पदामी एर्रा (6 वर्ष), पोडियामी दुल्ला (22 वर्ष), पदामी जोगा (21 वर्ष) शामिल हैं।

सभी घायल खतरे से बाहर

Sky Lightning Death: घायलों को जंगल से कांवड़ के सहारे गांव तक लाने में 3 से 4 घंटे का समय लगा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केरलापाल अस्पताल ले जाया गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है।

Hindi News / Sukma / Sky Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो