इस दौरान, तुलसीडोंगरी पहाड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस पार्टी के सामने आते ही भागते और छिपते हुए देखा गया।
(chhattisgarh news) पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निलेश उर्फ अवलम भीमा बताया, जो बीजापुर जिले के पीड़िया गायतापारा का निवासी है।
निलेश ने नक्सल संगठन में एओबी सीसी उदय के सुरक्षा गार्ड पार्टी सदस्य और कालीमेला एलओएस सदस्य के रूप में कार्य करने की बात स्वीकार की। (Sukma News) आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को महुआ के पेड़ के नीचे छुपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री के 06 जिलेटिन रॉड, 07 मीटर कोर्डेक्स वायर, 03 डेटोनेटर और 25 मीटर बिजली वायर बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Sukma Naxal Arrest: बता दें कि इधर तीन
नक्सलियों ने सीआरपीएफ व पुलिस के अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सलियों में मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष मड़कम जोगा, दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया इन चीफ माड़वी हिड़मा व जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष सलवम देवा शामिल हैं। उन्होंने सीआरपीएफ की सेकेंड बटालियन के उपकमांडेंट भास्कर भट्टाचार्य, नक्सल सेल प्रभारी रौशन सिंह के सामने समर्पण किया।