सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोंड़ निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 जून 2022 को वह सेन्ट्रल बैंक में कार्य कर रहा था। इसी दौरान विमल सिंह ठाकुर निवासी कोरबा उससे मिला और बातचीत के दौरान कहा कि एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो तंत्र विद्या (Big fraud) के माध्यम से जमीन में गड़ा धन निकालता है।
यह बात सुनकर वह उसके झांसे में आ गया। कुछ दिन बाद विमल सिंह अपने साथ तांत्रिक नरेश पटेल व मनोज कुमार को कार में लेकर सूरजपुर आया। नरेश पटेल बोला कि जमीन में गड़ा धन (Big fraud) को निकालता हूं, मैं तुमको निकालकर दूंगा तो तुम मालामाल हो जाओगे, तुम्हारे पास करोड़ों रुपए हो जाएंगे।
लेकिन तंत्र-मंत्र के लिए सामान लाना होगा, जिसके लिए पैसा चाहिए। यह कहकर तीनों चले गए। इधर प्रलोभन में आकर अभिषेक ने विमल सिंह के फोन-पे पर 20 हजार रुपए दिए।
Big fraud: ऐसे झांसे में लेकर की थी ठगी
अभिषेक को झांसे (Big fraud) में लेने के बाद कोरबा से कार में विमल, नरेश व मनोज सूरजपुर आए। फिर उसके घर ग्राम खोंड़ गए। यहां पर तंत्र मंत्र करने के बाद जमीन से एक हन्डा निकाला, फिर उसे लाल कपड़े से बांध कर प्रार्थी के घर के कमरे में बंद कर चले गए।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि इसे मत छूना, जब हम लोग तंत्र-मंत्र का कुछ सामान लेकर आएंगे, पूजा पाठ करेंगे तब सोना मिलेगा, यह कहकर कोरबा चले गए। दूसरे दिन विमल ने उसे फोन कर सामान लाने के लिए 4 लाख रुपए की मांग की। इस पर उसने अपने भाई व अन्य व्यक्ति के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रुपए भिजवाया।
3 दिन बाद तांत्रिक (Big fraud) नरेश पटेल, मनोज कुमार व अशोक दास तीनों कार से सूरजपुर आए और बोले कि 2 लाख दोगे तो पूजा पाठ करेंगे। तब वह और अन्य लोगों द्वारा कुल 9 लाख 90 हजार रुपए मिलाकर 4 अगस्त २०22 को नरेश पटेल को दिया। इसके बाद तीनों चकमा देकर भाग निकले।
हन्डे में भरी थी मिट्टी, तब हुआ ठगी का एहसास
आरोपियों (Big fraud) के जाने के बाद प्रार्थी व अन्य ने जब हन्डा खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी भरी थी। तब जमीन में गड़े हन्डा में रखे सोना को निकालने के नाम पर कुल 14 लाख 9 हजार रुपए की ठगी की शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में की थी। मामले में पुलिस ने धारा 420 व 417 के तहत जुर्म दर्ज पुलिस ने पूर्व में मनोज केंवट, अशोक दास व विमल सिंह को गिरफ्तार कर 4 लाख 9 हजार रुपए बरामद किया था।
2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले (Big fraud) में वर्ष 2022 से आरोपी नरेश फरार था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नरेश पटेल पिता स्व. प्रेमलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी नकटीखार भालूसरका थाना रामपुर जिला कोरबा को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम को नकटीखार में मकान बनाने में खर्च कर देने की जानकारी दी। कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक राम नारायण सोनवानी व रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।