scriptAttack on family: झारखंड से आए लोगों ने एक परिवार पर रॉड व लाठी से किया हमला, 2 के फूटे सिर, अन्य भी घायल | Attack on family: 2 serious injured | Patrika News
सुरजपुर

Attack on family: झारखंड से आए लोगों ने एक परिवार पर रॉड व लाठी से किया हमला, 2 के फूटे सिर, अन्य भी घायल

Attack on family: झारखंड के पलामू जिले से आए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सुरजपुरApr 18, 2025 / 05:23 pm

rampravesh vishwakarma

Attack on family: झारखंड से आए लोगों ने एक परिवार पर रॉड व लाठी से किया हमला, 2 के फूटे सिर, अन्य भी घायल

Injured

प्रतापपुर। नगर पंचायत प्रतापपुर के बनखेता इलाके में गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब झारखंड के पलामू जिले से आए कुछ लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला (Attack on family) कर दिया। घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
झारखंड के ग्राम सलतुआ थाना चैनपुर निवासी शम्भू प्रजापति, सुनील, शोभा, संतोष, तेतरी देवी, निधा, विनोद और संदीप प्रजापति गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दो चारपहिया वाहनों से प्रतापपुर स्थित पीडि़त परिवार के घर पहुंचे। प्रारंभ में पीडि़त परिवार (Attack on family) ने सभी का पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन तभी विवाद गहराता चला गया।
बताया जा रहा है कि अनावेदक पक्ष की ओर से घर की एक महिला सदस्य को साथ ले जाने की बात पर बहस हुई, इसके बाद हमलावरों ने अचानक अपने वाहनों से फावड़ा, लोहे की रॉड और लाठियां (Attack on family) निकालकर पीडि़तों पर हमला कर दिया। इस हमले में अशरफी नामक युवक के सिर पर फावड़े से वार किया गया जिससे उसका सिर फट गया।
Attack on family: झारखंड से आए लोगों ने एक परिवार पर रॉड व लाठी से किया हमला, 2 के फूटे सिर, अन्य भी घायल
Injured
वहीं मनोज नामक युवक पर भी फावड़े से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया गया। अन्य सदस्यों के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की गई। हमलावरों (Attack on family) ने मारपीट के दौरान खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा तुम लोग अभी बच गए, लेकिन अगली बार पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। घटना के बाद सभी हमलावर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Commits suicide: Video: होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…

Attack on family: थाना प्रभारी ने ये कहा

पीडि़त परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Attack on family) की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले में अपराध दर्ज कर गंभीरता से जांच कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Surajpur / Attack on family: झारखंड से आए लोगों ने एक परिवार पर रॉड व लाठी से किया हमला, 2 के फूटे सिर, अन्य भी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो