scriptCar accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवा कॉलरीकर्मी की मौत, 2 गंभीर, पहुंचे विधायक | Car accident: Car fell in ditch, 2 collery man died | Patrika News
सुरजपुर

Car accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवा कॉलरीकर्मी की मौत, 2 गंभीर, पहुंचे विधायक

Car accident: विधायक के गृहग्राम के हैं दोनों मृतक व घायल, घायलों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में कराया गया है भर्ती

सुरजपुरJan 04, 2025 / 05:37 pm

rampravesh vishwakarma

Car accident

Car fell in ditch

रामानुजनगर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित मदनपुर घाट में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 2 युवा कॉलरीकर्मियों की मौके पर ही मौत (Car accident) हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इधर घटना पर प्रेमनगर विधायक ने दुख प्रकट किया है। मृतक व घायल विधायक के गृहग्राम के निवासी है। सूचना मिलते ही विधायक खुद घटनास्थल पर पहुंचे व फिलहाल अस्पताल में डटे हुए हैं।
Car accident
Premnagar MLA
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोट पटना निवासी गणेश प्रजापति, रुद्रेश्वर सिंह, बिहारी प्रजापति व श्यामलाल प्रजापति कॉलरीकर्मी हैं। चारों कोरबा जिले के कुसमुंडा कोल माइंस में कार्यरत थे। चारों शनिवार की सुबह कुसमुंडा से कार (Car accident) से घर लौट रहे थे।
इसी बीच अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा के पास मदनपुर घाट पर कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर (Car accident) गई।

Car accident
Premnagar MLA
हादसे में गणेश प्रजापति व रूद्रेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिहारी प्रजापति व श्यामलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सोशल मीडिया के दोस्त मिलने कोलकाता से बाइक पर आ रहे थे 2 युवक, रील्स बनाया फिर 1 की हो गई मौत

Car accident: विधायक पहुंचे घटनास्थल

हादसे की सूचना मिलते ही प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी घटनास्थल पहुंचे, क्योंकि मृत व घायल कॉलरीकर्मी विधायक के गृहग्राम के ही निवासी हैं। हादसे (Car accident) पर उन्होंने दुख जताया है। विधायक ने मृत दोनों युवकों का पीएम पश्चात शव गांव भिजवाया, वहीं वे बिलासपुर अस्पताल में भी घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे।
Car accident
Premnagar MLA reached on the spot

चारों ने मिलकर खरीदी थी कार

बताया जा रहा है कि चारों कॉलरीकर्मियों ने मिलकर करीब 20 दिन पूर्व नई कार खरीदी थी। चूंकि चारों का कुसमुंडा कॉलरी में ही काम करते थे, इस वजह से ड्यूटी आने-जाने के लिए उन्होंने मिलकर कार (Car accident) खरीद ली थी। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इधर घटना से मृतकों के परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Surajpur / Car accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवा कॉलरीकर्मी की मौत, 2 गंभीर, पहुंचे विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो