सूरजपुर पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवनगर निवासी गोसिया फातिमा ने बिक्री करने के लिए नशीली दवाई (Illegal work)रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, यहां गोसिया फातिमा पिता अब्दुल रहमान 19 वर्ष के कब्जे से 145 नग नशीली इंजेक्शन व 10 नग एविल इंजेक्शन वायल कुल 155 नग इंजेक्शन जब्त किया गया।
जब्त इंजेक्शन की कीमत करीब 80 हजार रुपए है। मामले में नशीली इंजेक्शन जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Illegal work) भेज दिया है।
Illegal work: कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई (Illegal work) में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विवेकानंद सिंह, बबीता यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, रौशनी सिंह व तारावती सिंह शामिल रहे।