सूरजपुर जिले के ग्राम परशुरामपुर में नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है। 11 फरवरी की सुबह ग्रामीणों ने जब उचित मूल्य दुकान का ताला टूटा (CG crime) देखा तो इसकी जानकारी समूह की संचालक मुलफत पति मोमिन खान को दी।
इस पर संचालक ने वितरणकर्ताओं के साथ उचित मूल्य दुकान में राशन का मिलान किया तो २६ क्विंटल चावल कम मिला, जो देर रात चोरी (CG crime) हो गया था। इसके बाद सभी पता-तलाश में जुट गए।
इसी दौरान ग्राम कोट में एक टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 4366 पंक्चर हालत में मिला, इसमें चावल लोड था। इस दौरान वहां मौजूद चालक व 2 अन्य लोगों से चावल के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनों मौका पाकर बिना कुछ बताए वाहन छोडक़र फरार(CG crime) हो गए।
CG crime: पुलिस आरोपियों की कर रही है खोजबीन
जब वाहन में लोड चावल की जांच की गई तो वह सोसायटी का ही मिला। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने पर पुलिस ने चावल लोड वाहन जब्त (CG crime) कर लिया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।