बताया जाता है कि इस मकान में कोई नहीं था। जिस व्यक्ति का यह मकान है वह यहां से लगे अपने दूसरे घर में सोया हुआ था। इस मकान में ताला लगा हुआ था। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है लेकिन आशंका है कि ड्राइविंग के दौरान चालक को झपकी आई होगी और इससे वाहन अनियंत्रित हुई होगी। सड़क से उतरकर वाहन मकान में घुस गया।
इस मार्ग पर कई हादसे हुए
गौरतलब है कि दर्री क्षेत्र में इस मार्ग पर पहले भी कई
हादसे हुए थे। इसमें कई लोगों की जान चली गई है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से प्रगति नगर दर्री रोड पर कई जगह स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए हैं लेकिन इस मार्ग पर गाड़ियों का दबाव अधिक होने के कारण कई स्थान पर ब्रेकर उखड़ गया है और वाहन काफी तेज गति से आना-जाना कर रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रही है।