सूरजपुर जिले के भटगांव महान-1 खदान के आस-पास रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को खदान के पोखरी में कंबल में बंधा शव को तैरते देखा। इसकी सूचना (Girl body found in blanket) उन्होंने तत्काल एसईसीएल अधिकारी को दी। इसके बाद एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव एक युवती का है, जिसकी उम्र करीब 25-26 वर्ष है। मृतका के हाथों में गोदना बना हुआ है। पुलिस के अनुसार शव को कंबल में लपेटकर (Girl body found in blanket) रबर से बांधा गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या हुई है।
Girl body found in blanket: पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने शव (Girl body found in blanket) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। भटगांव पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।