scriptPolicemen save life: Video: उफनती नदी में बह रहा था युवक, लोगों ने रस्सी फेंकी तो पकड़ नहीं पाया, फिर 2 पुलिसकर्मियों ने बचाई जान | Policemen save life: young man was floating in river | Patrika News
सुरजपुर

Policemen save life: Video: उफनती नदी में बह रहा था युवक, लोगों ने रस्सी फेंकी तो पकड़ नहीं पाया, फिर 2 पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

Policemen save life: युवक के नदी में बहने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की टीम, ग्रामीणों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

सुरजपुरJul 11, 2025 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Policemen save life

Young man who was floating in river (Photo- Patrika)

प्रतापपुर। सूरजुपर जिले के प्रतापपुर से लगे उफनती बांकी नदी में शुक्रवार की दोपहर 18 वर्षीय एक युवक के बहने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में बह रहे युवक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उसकी जान (Policemen save life) बचाई। युवक को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की शिनाख्त हो गई है, वह 3 दिन पहले घर से निकला था।
Young man floating in river
गौरतलब है कि प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बांकी नदी का भी जल स्तर बढ़ा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को प्रतापपुर पुलिस को नदी में एक व्यक्ति के बहने (Policemen save life) की सूचना मिली।
इस पर एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद परीडा, रविशंकर चौबे, कांस्टेबल जयप्रकाश पन्ना, अमर साय व सत्यनारायण मौके पर पहुंचे। नदी के पुल के समीप लोगों की भीड़ लगी हुई थी। ग्रामीण नदी में तेजी से बहता जा रहा था, यह देख सबसे पहले रस्सी फेंक कर उसे बचाने (Policemen save life) की कोशिश की गई। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

Policemen save life: नदी में उतरे पुलिसकर्मी

युवक को बचाने प्रधान आरक्षक बिनोद परीडा व कांस्टेबल जयप्रकाश पन्ना नदी में उतरे। दोनों पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से नदी में तेजी से बहते जा रहे युवक (Policemen save life) को लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इससे उसकी जान बच गई, फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
Policemen save life
Young man whose life saved by policemen (Photo Patrika)

3 दिन से घर से गायब था विनय

युवक की शिनाख्त (Policemen save life) ग्राम जगन्नाथपुर निवासी 18 वर्षीय विनय पिता साहेश टोप्पो के रूप में हुई है। युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने बताया कि परिजन के अनुसार 3 दिन से विनय घर नहीं लौटा था।

Hindi News / Surajpur / Policemen save life: Video: उफनती नदी में बह रहा था युवक, लोगों ने रस्सी फेंकी तो पकड़ नहीं पाया, फिर 2 पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो