एसएसपी ने बताया कि समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है। गठित इस महिला रक्षा टीम का उद्देश्य जिले की महिलाओं-छात्राओं (Girls student protection) के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना तथा कुछ होने पर पुलिस को आसानी से संपर्क करने के लिए प्रेरित करना है।
सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक करने यह टीम स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य जगहों पर पहुंचेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेज (Girls student protection) लगने एवं छूटने के दौरान सतत् पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेगी।
इस अवसर पर एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, निरीक्षक जावेद मियांदाद , थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे व साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव मौजूद रहे।
Girls student protection: टीम में इन्हें किया गया है शामिल
गठित महिला रक्षा टीम (Girls student protection) में प्रभारी एसआई पुष्पा तिर्की को बनाया गया है। साथ ही महिला प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, फूलमती राजवाड़े, महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह व देशमति सिंह इस टीम में शामिल है।