scriptRoad accident: दो बाइक भिड़ंत में सडक़ पर गिरी 15 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौत | Road accident: A 15-year-old girl crushed by tanker | Patrika News
सुरजपुर

Road accident: दो बाइक भिड़ंत में सडक़ पर गिरी 15 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौत

Road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हुई सडक़ दुर्घटना में 3 अन्य लोग घायल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

सुरजपुरJul 09, 2025 / 08:11 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

Girl dead body on the road (Photo- Patrika)

जरही। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित कपसरा मोड़ के पास मंगलवार की रात 8.30 बजे सडक़ हादसे में 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल 2 बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इससे किशोरी समेत 4 लोग सडक़ पर जा गिरे। इसी बीच वहां से गुजरे एक तेज रफ्तार टैंकर ने सडक़ पर गिरी किशोरी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूरजुपर जिले के जरही की ओर से पोड़ी गांव की ओर जा रही 2 बाइक कपसरा मोड़ पर आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सडक़ (Road accident) पर गिर पड़े। इसी दौरान बनारस की ओर से आ रहे एक टैंकर ने बाइक से गिरी 15 वर्षीय किशोरी मंगली को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान पोड़ी निवासी देवसाय की पुत्री के रूप में हुई है। हादसे (Road accident) में पुरषोत्तम, आरती और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया है।

Road accident: ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा यह मोड़

गौरतलब है कि ठीक एक माह पूर्व भी इसी स्थान पर एक महिला और उसके 10 वर्षीय मासूम पुत्र की एक टैंकर की चपेट में आने से मौत (Road accident) हो गई थी। यहां आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने कपसरा मोड़ को ब्लैक स्पॉट घोषित कर यहां उचित सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है।

Hindi News / Surajpur / Road accident: दो बाइक भिड़ंत में सडक़ पर गिरी 15 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो