सूरजुपर जिले के जरही की ओर से पोड़ी गांव की ओर जा रही 2 बाइक कपसरा मोड़ पर आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सडक़ (Road accident) पर गिर पड़े। इसी दौरान बनारस की ओर से आ रहे एक टैंकर ने बाइक से गिरी 15 वर्षीय किशोरी मंगली को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान पोड़ी निवासी देवसाय की पुत्री के रूप में हुई है। हादसे (Road accident) में पुरषोत्तम, आरती और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया है।
Road accident: ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा यह मोड़
गौरतलब है कि ठीक एक माह पूर्व भी इसी स्थान पर एक महिला और उसके 10 वर्षीय मासूम पुत्र की एक टैंकर की चपेट में आने से मौत (Road accident) हो गई थी। यहां आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने कपसरा मोड़ को ब्लैक स्पॉट घोषित कर यहां उचित सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है।