scriptIndian Wells Open: 5 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच पहला मैच ही हारे | Indian Wells Open 5-time champion Novak Djokovic lost the first match | Patrika News
Tennis News

Indian Wells Open: 5 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच पहला मैच ही हारे

Indian Wells Open: पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को रविवार को इंडियन वेल्स ओपन के पहले दौर में ही लकी लूजर बोटिक वैन डे जैन्डसचुल्प के हाथों 6-2, 3-6, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा है।

भारतMar 09, 2025 / 02:52 pm

lokesh verma

novak djokovic

Novak Djokovic

Indian Wells Open: पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को रविवार को इंडियन वेल्स ओपन के पहले दौर में ही लकी लूजर बोटिक वैन डे जैन्डसचुल्प के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वैन डे जैन्डसचुल्प ने जोकोविच को 6-2, 3-6, 6-1 से हराकर अपनी प्रतिष्ठा में इजाफा किया है। वह इंडियन वेल्स में जोकोविच को हराने वाले लगातार दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, जोकोविच लगातार अपना तीसरा मैच हार गए। वह 2025 में भी चोटों का सामना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।

संबंधित खबरें

‘सबसे ऊंचे क्ले कोर्ट से भी ऊंची उछल रही थी बॉल’

जोकोविच ने इस हार के बाद कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए ऑफिस का एक बुरा दिन था। मैं टेनिस के स्तर के लिए खेद व्यक्त करता हूं, क्योंकि मैं इन दिनों जिस तरह से अभ्यास करता हूं, वह बहुत ही खराब है। सेंटर कोर्ट और अन्य कोर्ट के बीच बहुत अंतर है। उन्‍होंने कहा कि बॉल सेंटर कोर्ट पर कुछ सबसे ऊंचे क्ले कोर्ट से भी ऊंची उछल रही थी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेफा में रिटायर होने के बाद से लगातार तीसरी हार

अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में रिटायर होने, दोहा ओपनर में माटेओ बेरेटिनी से हारने और अब वैन डे जैन्डसचुल्प से हारने के बाद जोकोविच (2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन-मियामी) की शुरुआत के बाद से लगातार तीन मैच हारे हैं।

एटीपी मास्टर्स 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा खिताब

एटीपी मास्टर्स 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा खिताब (40), फाइनल (59) और सेमीफाइनल (78) का रिकॉर्ड रखने वाले सर्ब मास्टर्स 1000 के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल की बराबरी करने से चूक गए, हालांकि रिकॉर्डधारी नडाल के पास पहले से ही सबसे ज्यादा मास्टर्स खिताब हैं।

Hindi News / Sports / Tennis News / Indian Wells Open: 5 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच पहला मैच ही हारे

ट्रेंडिंग वीडियो