scriptबीडी पीते समय कपड़ों में लगी आग, 66 वर्षीय बीमार वृद्ध की जलकर मौत | Clothes caught fire while smoking bidi, 66 year old sick old man burnt to death | Patrika News
टीकमगढ़

बीडी पीते समय कपड़ों में लगी आग, 66 वर्षीय बीमार वृद्ध की जलकर मौत

आग से जल गया घर

टीकमगढ़Jan 10, 2025 / 11:17 am

akhilesh lodhi

आग से जल गया घर

आग से जल गया घर

पोस्टमार्टम कराकर शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा

टीकमगढ़. जतारा.थाना क्षेत्र के बैरवार में रात्रि के समय बीमार ६६ वर्षीय वृद्ध के कपड़ों में बीडी पीते समय आग झुलस गई थी। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और वह पूरी तरह जलकर गया था। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि बैरवार में सोमवार की रात वृद्ध रामचरण पुत्र जालम वंशकार 66 वर्ष चार महीनों से लकवा से पीडि़त था। बीमारी के चलते वह चलने में असमर्थ था और चार पाई पर लेटा रहता था, लेकिन वह बीडी पीने का आदी था। रात्रि में बीड़ी पीने के दौरान आग की चिंगारी से कपड़ों में जा गिरी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे मकान में आग लग गई। वृद्ध असमर्थता के चलते उठ नहीं पाया और गंभीर रूप से जल गया। आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एकत्र हुए और वृद्ध को बाहर निकालने लगे, लेकिन वह पूरी तरह से जल चुका था। परिजनों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना
आग लगने से लकवा पीडि़त वृद्ध रामचरण वंशकार की मौत हो गई है। जिसकी विवेचना की जा रही है।
अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / बीडी पीते समय कपड़ों में लगी आग, 66 वर्षीय बीमार वृद्ध की जलकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो