२५ अगस्त २०२४ रविवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने एक एक वृक्ष को रोपा और उस पर रक्षासूत्र बांध कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया था। चार महीनों में ६०० से अधिक नीम के वृक्ष सूख गए है। जबकि नीम पर्यावरण संतुलन के लिए उपयुक्त है।
ऊपरी हिस्से में रोपण किए गए पौधे सूख गए है। पांच सौ के करीब पौधे सुरक्षित है। जहां के पौधे सूख गए है, उन स्थानों पर दोवारा पौधों का रोपण अगले सप्ताह कराया जाएगा।
अमित नुना, जिलाध्यक्ष भाजपा टीकमगढ़।