कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि सरपंच द्वारा अनेक योजना में अनियमितताएं की जा रही है। जिसकी शिकायत शपथ पत्र के साथ जिला पंचायत और कलेक्टर को दी थी। इसके तहत जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी किया था। सरपंच ने अपने निवास से २०० मीटर की दूरी पर अनुपयोगी स्वयं की जमीन के पास चेक डैम का निर्माण कराया है। जिसमें जनता को कोई लाभ नहीं है। मंन्नाट खिरक की पुलिया से चंदू रजक के मकान तक नाली का निर्माण किया गया जो रोड से ऊंचाई पर होने के कारण नाली का कोई उपयोग नहीं रहा है , नाली होने के बावजूद पानी रोड पर बहता है, पंडूवा खिरक की नाली निर्माण की जांच कराई जाए।
ग्राम पंचायत चंदेरा के सभी पंचों ने मुलाकात की और आवेदन दिया, मैंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत चंदेरा के आवेदन की बिंदु बार जांच कराई जाए।
पी एस चौहान, अपर कलेक्टर जिला टीकमगढ़।