शहर में रंग गुलाल की दुकानें प्रत्येक गलियां और चौक चोराहों पर सजाई गई है। यहां से बच्चों का मौखाटा, रंग बिरंगे नकली बाल और कई प्रकार की ड्रेसों की विक्री हो रही है। इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हालिका दहन की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। होली त्योहार को लेकर आमजन भी उत्साहित दिखाई दे रहे है।
टीला नरेनी गांव के रामसिंह यादव ने बताया गया कि घर-घर हालिका दहन की आग पहुंचाने के लिए गाय के गोबर के उपले तैयार कि ए जा रहे है। इसी से होली त्योहार पर परिवार जनो के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। होली का त्योहार आगामी 14 मार्च को मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजार में भी अब रंग गुलाल की दुकानें सज चुकी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों भी होली को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे है। ग्रामीण होली के रंग की परंपराओं को भी विधि विधान से करने जा रहे है।