स्कूलों का रिजल्ट सुधार और वाहवाही लूटने के लिए संस्था प्रमुख शिक्षक और क्लास शिक्षकों द्वारा छात्रों की नकल के मध्यम से उत्तर पुस्तिकाएं भरी जा रही थी। इसके साथ ही केंद्राध्यक्ष और शिक्षक कमजोर छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर प्रश्नों के उत्तर भरे जाने का वीडियो ५ मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें परीक्षा केंद्राध्यक्ष द्वारा उत्तरपुस्तिका में उत्तर और ग्रीन बोर्ड पर उत्तर लिखते दिखाई दिए है। कक्षा ८ वीं के संस्कृत विषय की परीक्षा में नकल कराने के वीडियो में अभिभावकों द्वारा कई प्रकार की प्रतिक्रिया जारी की।
संकुल प्राचार्य और स्कूल प्रबंधन वाहवाही लूटने के लिए स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट सुधारने कमजोर बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं को ग्रीन वोर्ड और स्वयं के द्वारा भरा गया। ऐसा ही मामला ४ मार्च मंगलवार को बल्देवगढ़ विकासखंड के बनेरा स्कूल और ५ मार्च बुधवार को देवरदा स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच करने का आश्वासन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी द्वारा दिया गया है।
वीडियो में देखा गया था कि एक शिक्षक प्रश्न पत्र का प्रश्न पढ़ कर उसका उत्तर की इमला के माध्यम से बोल कर बता रहा था। इसके बाद दूसरा शिक्षक परीक्षा कक्ष के ग्रीन बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर को लिख रहा था। वहीं केंद्राध्यक्ष छात्रों की उत्तर पुस्तिका को टेबल पर रखकर भर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पत्रिका में खबर का प्रकाशन किया गया। उसके बाद जिला शिक्षा विभाग की नींद खुली और केंद्राध्यक्ष समेत पांच शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
देवरदा माध्यमिक शाला में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में कराई गई नकल की खबर का प्रकाशन हुआ था। नकल के मामले में संबंधित परीक्षा केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए और उनके स्पष्टीकरण के साथ जबाव मांगा गया है।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।