बताया गया कि कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं २९५० रुपए से लेकर ३००० रुपए, जवा २३५० रुपए से लेकर २४०० रुपए, सरसों ५२०० रुपए, मूंगफली ३८०० रुपए से ४४०० रुपए, मटर ३३५० रुपए से ३४०० रुपए, चना ५२२५ रुपए से लेकर ५३०० रुपए क्विंटल मंडी में भाव चल रहा है। गेहूं के सरकारी दाम २४२५ रुपए क्विंटल और सरसों ५९५० रुपए क्विंटल रखे गए है।
मंडी प्रबंधन ने बताया कि कृषि उपज मंडी में कचरे के लगे ढेरों को उठाया जा रहा है। पूरे मैदान की साफ-सफाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जा रहा है। धर्मकांटा की तौल पर भी नजर रखी जा रही है। किसानों को नकद भुगतान करना प्राथमिक है।
इनका कहना
अगले सप्ताह से नए अनाज के आने की संभावना है। किसानों को मंडी को कोई समस्या नहीं हो, उसके लिए मैदान और जरूरी सुविधाओं को सही करने निरीक्षण किया जा रहा है। विश्राम गृह और पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।
घनश्याम दास प्रजापति, सचिव जिला कृषि उपज मंडी टीकमगढ़।