scriptएमपी में पटरियों पर फंसी बोलेरो के ट्रेन की टक्कर से उड़े परखच्चे, देखें वीडियो | Train Hit Bolero Car Trapped On Railway Track Video Viral | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में पटरियों पर फंसी बोलेरो के ट्रेन की टक्कर से उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

train hit bolero: तेज रफ्तार बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने पटरी पर फंसी बोलेरो को टक्कर मारी, राहत की बात नहीं बिगड़ा ट्रेन का बैलेंस…।

टीकमगढ़Apr 17, 2025 / 04:29 pm

Shailendra Sharma

niwari
train hit bolero: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां पटरियों पर फंसी एक बोलेरो गाड़ी को तेज रफ्तार में आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। राहत की बात ये है कि वक्त रहते बोलेरो में सवार सभी लोग गाड़ी से उतर गए थे और टक्कर के बाद ट्रेन का भी बैलेंस नहीं बिगड़ा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

पटरियों पर फंसी बोलेरो को ट्रेन ने मारी टक्कर

घटना निवाड़ी रेलवे स्टेशन से करीब 5 किमी. की दूरी पर स्थित मगरपुर स्टेशन के पास की है। यहां अंडर ब्रिज का काम चल रहा है जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। लेकिन इसके बावजूद एक बोलेरो ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग के ही पास से पटरियों से बोलेरो निकालनी चाहिए। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी पटरी पर फंस गई और तभी रात करीब 12 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस उस ट्रेक पर आ गई और तेज रफ्तार ट्रेन ने बोलेरो को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई



बड़ा हादसा टला

बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार तेज थी इसलिए रोकना मुमकिन नहीं था जिसके कारण ट्रेन की बोलेरो से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि वक्त रहते बोलेरो सवार गाड़ी से उतर गए थे वरना उनकी जान जा सकती थी। राहत की बात ये भी है कि बोलेरो से टकराने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस का बैलेंस नहीं बिगड़ा वरना हजारों यात्रियों की जान पर भी बन आती। बोलेरो गाड़ी किसकी है इसका पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में पटरियों पर फंसी बोलेरो के ट्रेन की टक्कर से उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो