scriptSikandar के बाद ए. आर. मुर्गदास की अगली धमाकेदार फिल्म का हुआ ऐलान, शिवकार्तिकेयन निभाएंगे लीड रोल | A.R. Murugadoss and Sivakarthikeyan Upcoming Movie Details | Patrika News
टॉलीवुड

Sikandar के बाद ए. आर. मुर्गदास की अगली धमाकेदार फिल्म का हुआ ऐलान, शिवकार्तिकेयन निभाएंगे लीड रोल

Sivakarthikeyan Upcoming Movie: ए.आर. मुरुगदॉस ने सलमान खान के साथ अपनी एक्शन ब्लॉकबस्टर “सिकंदर” से दर्शकों को जबरदस्त एक्साइटमेंट दी है और इस बार मुर्गदास एक और जबरदस्त फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें लीड रोल में शिवकार्तिकेयन होंगे।

मुंबईFeb 16, 2025 / 04:19 pm

Nisha Bharti

Sivakarthikeyan Upcoming Movie

Sivakarthikeyan Upcoming Movie

Sivakarthikeyan Upcoming Movie: ए. आर. मुर्गदास ने सलमान खान के साथ अपनी एक्शन ब्लॉकबस्टर ”सिकंदर” से फैंस को जबरदस्त रोमांच दिया है और अब हर किसी की नजर उनके अगले बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है। ”सिकंदर” के टीजर ने पहले ही एक्शन का टोन सेट कर दिया है, लेकिन अब एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बार मुरुगदॉस एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें लीड रोल में होंगे शिवकार्तिकेयन। यह मेगा कोलैबोरेशन क्या नया लेकर आएगा, यह देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

पोस्टर का पहला लुक आया सामने

सलमान खान की मच अवेटेड ”सिकंदर” के बाद ए. आर. मुर्गदास ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है और इस बार लीड रोल में होंगे साउथ के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन। जैसे ही इस मेगा कोलैबोरेशन की अनाउंसमेंट हुई, फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। खासकर जब मुरुगदॉस ने सोशल मीडिया पर #SKxARM का धांसू पोस्टर रिलीज किया तो इसे लेकर क्रेज और भी बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: क्या शादी करने वाली हैं Kriti Sanon? रूमर्ड बॉयफ्रेंड को पैरेंट्स से मिलवाया, वीडियो आया सामने

रिलीज हुए पोस्टर को देखकर साफ समझ आता है कि ये फिल्म एक्शन, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगी। पोस्टर में शिवकार्तिकेयन का इंटेंस और रफ-टफ लुक उनके किरदार की झलक देता है, जो मुरुगदॉस की शानदार स्टोरीटेलिंग के साथ मिलकर धमाका करने के लिए तैयार है। पहले ही”सिकंदर” के टीजर से फैंस हाई लेवल एक्शन की झलक देख चुके हैं और अब इस नई फिल्म के साथ मुरुगदॉस और भी बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।

पहली बार साथ आएंगे शिवकार्तिकेयन और ए.आर. मुरुगदॉस

शिवकार्तिकेयन ने हाल ही में ‘अमरन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, जो क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस दोनों पर शानदार परफॉर्म कर रही है। वहीं मुर्गदास की फिल्मोग्राफी में गजनी, हॉलीडे, कथ्थी और अब सिकंदर जैसी हिट्स शामिल हैं। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ काम करेंगे और इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर गोविंदा नहीं इनके साथ दिखीं सुनीता आहूजा, बोलीं- वो अपने वैलेंटाइन के साथ हैं

अनिरुद्ध रविचंदर देंगे म्यूजिक

इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे अनिरुद्ध रविचंदर जिनका नाम सुनते ही फैंस को जबरदस्त बीट्स और एनर्जी से भरपूर गाने की गारंटी मिल जाती है। उनकी धुनें पहले ही साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट रही हैं और अब इस फिल्म के साथ वे फिर से धूम मचाने को तैयार हैं।

क्या होगी फिल्म की स्टोरी?

हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की स्टोरी को सीक्रेट रखा है, लेकिन ये तय है कि इसमें एक्शन, थ्रिल और इमोशन्स का परफेक्ट बैलेंस होगा। पोस्टर में जो वाइब दिख रही है, उससे साफ पता चलता है कि ये फिल्म किसी बड़े मिशन या बदले की कहानी पर आधारित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बरसों बाद Malaika Arora के तलाक पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, धोखे पर बोलते हुए दी ये सलाह

फैंस को कब मिलेगा और अपडेट?

मुर्गदास और शिवकार्तिकेयन के इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन जब दो दमदार टैलेंट एक साथ आ रहे हैं तो एक ब्लॉकबस्टर तो तय है। अब देखना ये है कि ये जोड़ी साउथ सिनेमा में नया इतिहास रचती है या नहीं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Sikandar के बाद ए. आर. मुर्गदास की अगली धमाकेदार फिल्म का हुआ ऐलान, शिवकार्तिकेयन निभाएंगे लीड रोल

ट्रेंडिंग वीडियो