Chittajallu Krishnaveni Death: फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल, फेमस एक्ट्रेस का निधन, NTR से था कनेक्शन
Chittajallu Krishnaveni Death: तेलुगु सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री चित्तजल्लु कृष्णवेनी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। इससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस का एनटीआर से खास कनेक्शन था।
Chittajallu Krishnaveni Death: तेलुगु सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस चित्तजल्लु कृष्णवेनी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे अरसे से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। आज उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
Chittajallu Krishnaveni Death चित्तजल्लु कृष्णवेनी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री और फिल्म निर्माता थीं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया और एनटी रामाराव (एनटीआर) और घंटाशाला वेंकटेश्वर राव जैसी महान प्रतिभाओं को इंडस्ट्री में पेश किया।
फिल्म इंडस्ट्री में योगदान
उन्होंने ‘केलुगुरम’ फिल्म में अक्किनेनी नागेश्वर राव को कास्ट किया। कन्नड़ फिल्म ‘भक्त कुंभारा’ का निर्माण किया, जिसमें राजकुमार ने काम किया। वो सिंगर भी थीं और उनकी आवाज में अन्नामय्या कीर्तन का पहला प्रस्तुतीकरण हुआ। 2004 में उन्हें रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
चित्तजल्लु कृष्णवेनी आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पंगडी की रहने वाली थीं। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘अनसूया’ से अपने करियर की शुरुआत की। 1939 में वो चेन्नई चली गईं, जहां उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी योगदान दिया। उनकी शादी मिर्जापुरम के जमींदार से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने पति के शोभनचला स्टूडियो में फिल्म निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई।
फिल्मी विरासत आगे बढ़ाई
उनकी बेटी एन.आर. अनुराधा भी फिल्म निर्माण से जुड़ी हुई हैं और कृष्णवेनी ने उन्हें इस क्षेत्र में मार्गदर्शन दिया।
फिल्म जगत में शोक की लहर
चित्तजल्लु कृष्णवेनी के निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनका योगदान तेलुगु सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।