script‘औरंगजेब’ बने अक्षय खन्ना ने पकड़ी साउथ सिनेमा की राह, इस फिल्म में हुई एंट्री | Akshaye Khanna New Movie mahakali debut in south cinema after aurangzeb role in chhaava | Patrika News
टॉलीवुड

‘औरंगजेब’ बने अक्षय खन्ना ने पकड़ी साउथ सिनेमा की राह, इस फिल्म में हुई एंट्री

Akashay Khanna New Movie: औरंगजेब बनकर अपनी एक्टिंग से दिलों पर छाए अक्षय खन्ना को नई फिल्म मिल गई है। 

मुंबईApr 06, 2025 / 11:48 am

Priyanka Dagar

Akshaye Khanna New Movie

Akshaye Khanna New Movie

Akshaye Khanna New Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने एक लंबे अरसे बाद इंडस्ट्री में वापसी की है। वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब बने थे। उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई थी, लेकिन ‘छावा’ में औरंगजेब का रोल देखकर देश में हंगामा मच गया था। भारत देश से औरंगजेब की कबर तक हटाने की बात सामने आ गई थी पर इसी रोल ने यानी औरंगजेब ने अक्षय खन्ना की किस्मत बदल दी है। उन्हें एक सुपरस्टार की फिल्म मिल गई है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं। उन्हीं कि फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है।

अक्षय खन्ना को ‘छावा’ के बाद मिली नई फिल्म (Akshaye Khanna New Movie)

अक्षय खन्ना को ‘छावा’ के बाद दर्शक और फिल्मों में देखना चाहते थे। सोशल मीडिया यूजर्स लगाकार कमेंट करते थे कि अक्षय को और फिल्में मिलनी चाहिए। अब ऐसा ही हुआ है। प्रशांत वर्मा की साल 2024 में आई तेलुगु फिल्म हनुमैन (Hanu-Man) ने इसकी नींव रखी थी। अब अक्षय खन्ना भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह अपने करियर में पहली बार कोई सुपरहीरो फिल्म करेंगे। खबर है कि साउथ की फिल्म ‘महाकाली’ में अक्षय खन्ना एक खास रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म से अक्षय खन्ना टॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अपनी नई फिल्म को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं, फिल्म की टीम के करीबी सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी है कि वह एक खास रोल में होंगं। वह हीरो का रोल करेंगे या फिर एक बार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। ये जानकारी सामने नहीं आई है। इतना कहा जा रहा है कि वह एक शानदार भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

धनश्री को लेकर नई चर्चा, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ….. के क्लब में हो सकती हैं शामिल

फिल्म ‘महाकाली’ में आएंगे नजर

बीते अक्टूबर ‘महाकाली’ (Mahakali) नाम की फिल्म अनाउंस हुई थी। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया था। जिसमें शेर के साथ एक बच्ची दिखाई दे रही थी। ये दुर्गा का प्रतीक था। दरअसल, प्रशांत वर्मा, मायथोलॉजी से जोड़कर अपना सुपरहीरो यूनिवर्स रच रहे हैं। इस दौरान एक साथ कई और फिल्मों पर काम चल रहा है। ‘महाकाली’ भले ही प्रशांत का विज़न है मगर वो इस डायरेक्ट नहीं कर रहे है। इस फिल्म को पूजा कुल्लुरु बना रही हैं। बाकी इस यूनिवर्स की बात करें तो प्रशांत फिलहाल ‘हनु-मैन’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ पर काम कर रहे हैं। यहां ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी हनुमान के रोल में नज़र आएंगे और ये फिल्म 2026 के अंत तक रिलीज़ हो जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘औरंगजेब’ बने अक्षय खन्ना ने पकड़ी साउथ सिनेमा की राह, इस फिल्म में हुई एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो