script‘Dadasaheb Phalke’ का किरदार निभाएगा ये एक्टर? ‘मेड इन इंडिया’ है मूवी का नाम | Jr NTR will play role Dadasaheb Phalke Biopic directed by SS Rajamouli new movie made in india | Patrika News
टॉलीवुड

‘Dadasaheb Phalke’ का किरदार निभाएगा ये एक्टर? ‘मेड इन इंडिया’ है मूवी का नाम

Dadasaheb Phalke Biopic: एसएस राजामौली की फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ में ‘भारतीय सिनेमा के जनक’ दादा साहब फाल्के की भूमिका निभाने के लिए इस एक्टर का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि एक्टर ने स्क्रिप्ट सुनते ही किरदार के लिए हां कह दिया है।

मुंबईMay 15, 2025 / 09:58 am

Priyanka Dagar

Dadasaheb Phalke Biopic

Dadasaheb Phalke Biopic

The Biopic of Father of Indian Cinema: साउथ इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली जल्द अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ लाने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने 2 साल पहले ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। राजामौली ने बताया था कि ये फिल्म ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के जीवन से प्रेरित होगी। इस मूवी का निर्माण मैक्स स्टूडियो और शोइंग बिजनेस द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है हर कोई इसी इंतजार में हैं कि आखिर वो कौन हीरो होगा जो दादा साहब फाल्के की भूमिका निभाएगा?

संबंधित खबरें

दादा साहब फाल्के का किरदार निभा सकता है ये एक्टर (The Biopic of Father of Indian Cinema)

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेड इन इंडिया’ के निर्माता वरुण गुप्ता और एसएस कार्तिकेय ने इस मूवी की स्क्रिप्ट को जूनियर एनटीआर के सामने पेश किया है। जी हां! कहा रहा है कि साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इस मूवी में दादा साहब फाल्के के किरदार में नज़र आ सकते हैं। साथ ही जब जूनियर एनटीआर के सामने स्क्रिप्ट पेश की गई तो उन्होंने इस मूवी को करने के लिए तुरंत हां कर दी। 
यह भी पढ़ें

Raid 2 Day 14: ‘रेड 2’ का 14वें दिन निकला दम, फिर भी ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

स्क्रिप्ट सुनते ही जूनियर एनटीआर ने किया हां (Jr NTR to Star in Dadasaheb Phalke Biopic?)

इस खबर के बाद से इस मूवी में जूनियर एनटीआर को दादा साहब फाल्के के किरदार में देखने के लिए फैन्स बेताब हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘मेड इन इंडिया’ को एसएस राजामौली ने निर्माता वरुण गुप्ता और एसएस कार्तिकेय के साथ लॉक कर दिया है। हमेशा से देखा जाता रहा है कि जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली की खूब इज्जत करते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद फिल्म को करने से इंकार नहीं किया। वहीं, ये भी बता दें कि मेकर्स की तरफ से अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इस बात से पर्दा उठा सकते हैं।
The Biopic of Father of Indian Cinema

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 जल्द होगी रिलीज (Jr NTR Upcoming Film Is War 2)

वहीं, बता दें इन दिनों जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ एक्शन सीन्स करते भी नजर आएंगे। दोनों सुपरस्टार्स का एक गाना भी है जो इस फिल्म की जान कहा जा रहा है। ये फिल्म 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘Dadasaheb Phalke’ का किरदार निभाएगा ये एक्टर? ‘मेड इन इंडिया’ है मूवी का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो