इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी ने जमीनी विवाद के कारण यह अपराध किया है। घटना स्थल के पास ही खाते की जमीन है। जहां ये दोनों प्रतिमाएं लगी है, वह जमीन किसी व्यक्ति की खाते की जमीन बताई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इसके बाद निवाई उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया, निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों से विस्तार से चर्चा कर समझाने का प्रयास किया। विरोध जता रहे लोगों ने उपखंड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।