पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान ग्रामीणों ने सरोली नाले की पुलिया के नीचे खाई में कार गिरी होने की सूचना दी। थानाप्रभारी सहित जाप्ते ने मौके पर पहुंच कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे एक दर्जन से अधिक प्लास्टिक कट्टों में डोडा-चूरा मिला। हालांकि इस दौरान कार चालक व सवार वहां से नदारद मिले।
पुलिस ने कार को पुलिस चौकी खड़ी करा पकड़े गए मादक पदार्थ डोडा-चूरे का वजन किया तो वह 194.555 किलोग्राम निकला, वहीं इसकी बाजार कीमत अनुमानित 29 लाख 18 हजार 325 रुपए आंकी गई। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच दूनी थानाप्रभारी को सौंपी है।
काली चद्दर से ढके मिले कट्टे
क्षतिग्रस्त हुई लग्जरी कार में तस्करों ने अवैध मादक पदार्थ डोड़ा चूरा को 13 प्लास्टिक के काले कट्टों में भर बीच व पीछे की सीटों पर रख कपड़े की काली चद्दर से ढक रखा था।