इसके बाद आज नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि देवली-उनियारा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को हो रहे मतदान के दौरान समरावता में ग्रामीणों की तरफ से किए जा रहे मतदान बहिष्कार के दौरान नरेश मीणा ने समरावता मतदान केन्द्र पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसी दिन शाम को मीणा को गिरफ्तार करने के प्रयास के दौरान हुए उपद्रव के बाद आगजनी की घटना हुई थी। जिसके बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया।
फिर कोर्ट के आदेश पर 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। इस मामले में पहले उनियारा और टोंक डी जे कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जहां से जमानत ख़ारिज गई थी। गत दिनों इस केस को नरेश मीणा के वकील ने प्रार्थना पत्र लगाकर इस केस को एससी, एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करवा लिया था। जहां शनिवार को नरेश मीणा पर पुलिस की ओर से लगाए चार्ज पर बहस होनी थी, लेकिन आज वकीलों की हड़ताल होने से बहस नहीं हुई है। इसके बाद आज इस मामले में सुनवाई होगी।