Good News: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव, 2025-26 से 84 स्कूलों में मिलेंगे 99 नए विकल्प
यह कदम राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत 100 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवीन विषय प्रारंभ किए जाने के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को बदलते समय के साथ अधिक प्रासंगिक और विविध शैक्षणिक विकल्प प्रदान करना है।
राजस्थान में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के 84 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 11वीं में कुल 99 अतिरिक्त विषयों का संचालन शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कदम राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत 100 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवीन विषय प्रारंभ किए जाने के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को बदलते समय के साथ अधिक प्रासंगिक और विविध शैक्षणिक विकल्प प्रदान करना है।
इस राज्यव्यापी शैक्षणिक विस्तार का सीधा लाभ टोंक जिले के विद्यार्थियों को भी मिलेगा, जहां चार प्रमुख राउमा विद्यालयों में नए विषय शुरू किए जाएंगे। इससे छात्रों के लिए भविष्य के रास्ते खुलेंगे। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी इस आदेश के तहत, इन स्वीकृत अतिरिक्त विषयों का संचालन सत्र 2025-26 से नियमित रूप से होगा। साथ ही, विषयों को शुरू करने से पूर्व संबंधित विद्यालय का नाम, स्तर, ग्राम पंचायत, और पंचायत समिति आदि की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।
जिले के इन विद्यालयों में मिलेंगे नए अवसर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपलू ने विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए गणित विषय और कला संकाय के छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान विषय का विकल्प उपलब्ध होगा। यह पीपलू क्षेत्र के छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात है, क्योंकि इन विषयों की मांग लगातार बढ़ रही थी।
राउमा विद्यालय, चैनपुरा में कला संकाय के तहत राजनीति विज्ञान विषय को शामिल किया है। यह छात्रों को नागरिक शास्त्र और सामाजिक विज्ञान में गहरी समझ विकसित करने में मदद करेगा। खारेड़ा में भूगोल विषय की उपलब्धता पर्यावरण, भूविज्ञान और सामाजिक भूगोल रुचि बढ़ाएगी।
पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टोडारायसिंह में छात्राओं को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय में अर्थशास्त्र विषय की शुरुआत की जाएगी। यह छात्राओं को वाणिज्य और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा।
अपनी पसंद से कर सकेंगे चयन
इन नए विषयों के जुड़ने से विद्यार्थियों को अपनी पसंद और भविष्य की करियर योजनाओं के अनुसार विषयों का चयन करने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी। यह निर्णय उन्हें पारंपरिक धाराओं से हटकर नए क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
Hindi News / Tonk / Good News: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव, 2025-26 से 84 स्कूलों में मिलेंगे 99 नए विकल्प