थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जयपुर की तरफ से देवली आ रहा है जिस पर थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम मय जाप्ता जयपुर रोड़ पहुंचे। पुलिस ने रोक कर ट्रक का तिरपाल खुलवाकर चैक किया तो पीछे व अंदर साइड में प्लाईबोर्ड भरे हुए मिले।
करीब दर्जन भर प्लाई बोर्ड हटाने पर गेट बना पाया जिसको खोलकर चैक करने पर अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। ट्रक चालक रणजीत कुमार पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 8 जतकोली थाना वैशाली जिला वैशाली बिहार व खलासी हरेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र श्याम नंदन सिंह यादव निवासी इंद्र बिगहा पोस्ट नोआवों थाना शकुराबाद जिला जहानाबाद बिहार का होना बताया।इनसे ट्रक में इतनी अधिक मात्रा में शराब ले जाने का लाइसेंस मांगा तो नहीं मिला, जिस ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है, आशंका जताई जा रही है यह भी चोरी का हो सकता है।
इस टीम ने की कार्रवाई
शराब पकड़ने के लिए गठित टीम में थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर,एएसआई सीताराम सउनि,हैड कांस्टेबल अब्दुल वहाब,सुरेश कुमार,कांस्टेबल राजकुमार, मोहम्मद इस्माईल व हुकम नाथ थे।