Rajasthan Budget: 500 करोड़ रुपए से राजस्थान के इस शहर में बनेगा ऐसा सेंटर, प्राकृतिक आपदा-साइबर हमलों से करेगा रक्षा
राजस्थान के जोधपुर में 500 करोड़ रुपए से बनेगा डिजास्टर डाटा रिकवरी सेंटर, यह डाटा को प्राकृतिक आपदाओं, साइबर हमलों या अन्य व्यवधानों के कारण हानि, चोरी या क्षति से बचा सकता है।
Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान का डिजास्टर डाटा रिकवरी सेंटर जोधपुर में बनेगा। इस पर 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कई सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए यह बड़ी घोषणा है।
देश में तमिलनाडु व गुजरात में ऐसे सेंटर हैं। जोधपुर इस सेंटर की शुरुआत के बाद बड़ा आइटी हब बन सकता है। इसके लिए जोधपुर का चयन कर पश्चिमी राजस्थान की तकनीकी ग्रोथ के लिए एक संदेश दिया है। पश्चिमी सीमा को मजबूत करने व घुसपैठ कम करने के लिए भी यह सेंटर महत्वपूर्ण है।
ऐसे काम करता है सेंटर
डिजास्टर डाटा रिकवरी सेंटर यह सुनिश्चित करता है कि महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं और एप्लिकेशन किसी आपदा या आउटेज की स्थिति में भी उपलब्ध रहें।
यह डाटा को प्राकृतिक आपदाओं, साइबर हमलों या अन्य व्यवधानों के कारण हानि, चोरी या क्षति से बचा सकता है।
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, वीडियो निगरानी और घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली को मजबूत करेगा।
यह वीडियो भी देखें
आइटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं, जो राज्य की आर्थिक वृद्धि और विकास में योगदान देगा।
राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकती हैं, जैसे विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल, ई-हेल्थकेयर पहल और डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चला सकेंगे।
Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Budget: 500 करोड़ रुपए से राजस्थान के इस शहर में बनेगा ऐसा सेंटर, प्राकृतिक आपदा-साइबर हमलों से करेगा रक्षा