scriptपत्नी से लड़ाई करके 4 महीने की बेटी को छीनकर छत पर पहुंचा पिता, मां पहुंची थाने, जानें क्या है पूरा मामला | labour Father Snatched And Ran With 4 Month Old Daughter In Tonk Mother Reached Police Station | Patrika News
टोंक

पत्नी से लड़ाई करके 4 महीने की बेटी को छीनकर छत पर पहुंचा पिता, मां पहुंची थाने, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया। बाद में उसकी चार माह की बेटी को छीन लिया जिसकी रिपोर्ट उसकी पत्नी सुशीला देवी निवासी जबलपुर (मध्यप्रदेश) ने थाने पर आकर दी।

टोंकFeb 05, 2025 / 11:57 am

Akshita Deora

Tonk News: टोंक रीको क्षेत्र में कार्यरत एक मजदूर ने मंगलवार दोपहर को खूब ड्रामा किया। अपनी चार माह की अबोध बालिका को पत्नी से छीनकर फैक्ट्री की छत पर चढ़ गया।पीड़िता ने थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर आकर रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस व केंद्र की टीम उसके साथ रीको क्षेत्र में गई और बड़ी मशक्कत के बाद पीछा कर युवक से बालिका को लेकर मां के सुपुर्द कर उन्हें थाना लेकर आए।
यह भी पढ़ें

पत्नी की मौत के बाद पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

थाने के कांस्टेबल चालक नरेंद्र सिंह एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की रश्मि वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा किया। बाद में उसकी चार माह की बेटी को छीन लिया जिसकी रिपोर्ट उसकी पत्नी सुशीला देवी निवासी जबलपुर (मध्यप्रदेश) ने थाने पर आकर दी। उसने बताया कि धर्म राज मीणा पुत्र दुर्गा लाल निवासी राजकोट ने उससे लव मैरिज कर रखी है।

Hindi News / Tonk / पत्नी से लड़ाई करके 4 महीने की बेटी को छीनकर छत पर पहुंचा पिता, मां पहुंची थाने, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो